आज के इस लेख में हम आपको Vivo Kaha Ki Company Hai? एवं Vivo कंपनी का मालिक कौन है? इसके बारे में जानकारी देने वाले है तो अगर आप इसके बारे में जानकारी ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आये है।
इन दिनों टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ गयी है और लोगो मे स्मार्टफोन का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है, हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है और इसके पीछे कई सारी कंपनिया काम कर रही है जिनमे से VIVO भी है,
आप भी इसका इस्तेमाल कर रहे होंगे या कहि न कहि देखा जरूर होगा एवं vivo किस देश की कंपनी है यह जरूर सोचा होगा, यह आपको सभी जानकारी जानने को मिलेगी और साथ ही इसका मालिक कौन है यह भी बताएंगे।
इन दिनों भारत एक बिज़नेस हब बन चुका है और इसका कारण भारत की जनसंख्या है, जैसे कि आप सभी लोगो को पता है कि हमारे भारत मे 130 करोड़ से ज्यादा की जनसंख्या है और इसके कारण भारत मे हर कोई अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए लाता है, ऐसे कई बड़े बड़े कंपनीया है जो भारत मे अपने प्रोडक्ट बेच रही है।
यदि हम भारत मे मोबाइल फ़ोन की बात करे तो यहां पर मोबाइल फ़ोन का मार्किट काफी बड़ा है, और यही कारण है कि भारत में VIVO भी कम समय में काफी ज्यादा पॉपुलर हो गयी और ये ब्रांड नए नए फ़ोन समय समय पर लॉन्च करने लगी।
इन दिनों Vivo कंपनी काफी पॉपुलर हो चुकी है और हम जानते है कि आप सभी लोग vivo कंपनी किस देश की है vivo एक चाइनीज कंपनी है
Vivo का मुख्यालय गुआंगडोंग स्टेट के डोंगुआन चाइना में स्थित है, यह कंपनी सिर्फ स्मार्टफोन नही बनाती है बल्कि यह सॉफ्टवेयर भी बनाती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि vivo ने 2009 से स्मार्टफोन बनाना चालू किया था और आज देखते ही देखते यह काफी पॉपुलर ब्रांड बन चुका है।
यह BBK इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी की एक सहायक कंपनी है इस कंपनी के अलावा इसके कई अन्य मोबाइल फ़ोन के प्रोडक्ट्स भी है जैसे Oppo, Realme, Oneplus और iQOO भी है।
BBK इलेक्ट्रॉनिक्स यह कंपनी भी बहुत पुरानी कंपनी नही है क्योंकि इसकी शुरुवात 1998 में चीन में हुई थी और देखते ही देखते इस कंपनी ने अपने कई मोबाइल फ़ोन के प्रोडक्ट्स को बाजार में लॉन्च कर दिया है।
यदि आप vivo फ़ोन की price देखे तो यह फ़ोन ज्यादा महंगे नही है क्योंकि कंपनी मिड रेंज फ़ोन ज्यादा लॉन्च करती है, साथ ही कंपनी धीरे धीरे नई टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है और नए नए इनोवेशन ला रही है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन इसी कंपनी ने बनाया है, तो चलिए अब हम आपको इस कंपनी का मालिक कौन है इसके बारे मे भी जानते है।
यह भी पढ़े: रियल मी कहां की कंपनी है ?
Vivo इस कंपनी की शुरुवात Duan Yongping और Shen Wei द्वारा 2009 मे की गई थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इतने साल हो गए है लेकिन फिर भी यह दोनों आज भी इसी कंपनी के साथ काम कर रहे है और इस कंपनी के Yongping चेयरमैन है और इस कंपनी के CEO यह Shen Wei है।
यह दोनों चीन के ही निवासी है और इनका जन्म भी चीन में ही हुआ है और इनकी पढ़ाई भी चीन में ही हुई थी।
यदि हम भारत की बात करे तो भारत मे vivo के CEO के पद पर Jerome Chen है, भारत की सभी गतिविधियों पर भारत के CEO ही निगरानी करती है, वैसे हर देश मे कंपनी के अलग अलग CEO होते है और यह CEO ही कंपनी का पूरा काम काज देखते है और मार्किट में प्रोडक्ट की बिक्री ज्यादा से ज्यादा कैसे करे इसपर ध्यान देते है।
वीवो एक टॉप स्मार्टफोन कंपनी है जो कि अपने नए नए यूनिक फ़ोन के लिए जानी जाती है लेकिन वीवो इसके अलावा भी कई सारे केटेगरी में काम करता है जैसे कि स्मार्टफोन एक्सेसरीज, चार्जर, पावर बैंक, हेडसेट, बड्स एवं अन्य प्रकार की चीज़े बनाती है।
Vivo लगभग सभी केटेगरी में लोकप्रिय है और उपयोगकर्ता भी काफी इसे पसंद करते है।
VIVO कंपनी 2009 में स्मार्टफोन बनाना शुरू किया था लेकिन हम इस कंपनी के इतिहास की बात करे तो यह पहले सॉफ्टवेयर कंपनी थी जो सिर्फ सॉफ्टवेयर ही बनाती थी परंतु अब ये मोबाइल फ़ोन भी बना रही है।
जैसे ही यह कंपनी 2009 में शुरू हुई यानी कि इन्होंने अपने स्मार्टफोन लॉन्च किए थे फिर बाद में यह कंपनी फैलती ही गयी और फिर इंटरनेशनल मार्किट में यह अपना प्रोडक्ट थायलैंड, इंडिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, मयामर, फिलीपींस, वियतनाम जैसे और भी देशों में पहुंचाने लगे।
आज vivo एक टॉप ब्रांड के लिस्ट में आता है, और फिर 2009 के कुछ ही साल बाद यानी कि 2017 में इस कंपनी ने और भी देशों में अपना प्रोडक्ट लॉन्च करना शुरू कर दिया।
आज भारत मे आपको हर जगह पर vivo के बैनर और पोस्टर लगाकर दिखते है, क्योंकि vivo की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी काफी बेहतरीन है और यही कारण है कि आज वह पूरे भारत मे सबसे ज्यादा फ़ोन बेच पाते है।
वीवो अपने यूनिक मार्केटिंग के लिए जाना जाता है क्युकी इसे अक्सर सब कंपनी से अलग advertisement एवं मार्केटिंग करते देखा गया है इसी में एक है IPL [Indian Premiure League] जिसमे कि वीवो ने सबसे ज्यादा बिडिंग करके आईपीएल नाम के शीर्षक में अपना नाम हासिल कर लिया।
यह कॉन्ट्रैक्ट 2 के थी जो कि 2016 में शुरू हुई एवं 2017 में यह ख़त्म होने वाला था लेकिन एक बार फिरसे वीवो ने आगे आते हुए अपना स्थान फिरसे हासिल कर लिया और यह कॉन्टैक्ट 5 साल के लिए लिया गया जो कि 2022 तक चलने वाली है।
इसके अलावा वीवो भारत में होने वाले प्रो कबड्डी का भी शीर्षक बन गया सबसे ज्यादा बिडिंग करते हुए इसके अलावा इसका नाम फीफा एवं अन्य खेलो के साथ भी काफी बार ज़ुरा है।
यह भी पढ़े:
इस लेख में हमने जाना कि Vivo Kaha Ki Company Hai और इसका मालिक कौन है और साथ मे यह भी बता दिया है कि वीवो का इतिहास क्या है। हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा।
यदि इस पोस्ट से जुड़े कोई प्रश्न है तो कमेंट जरूर करे और अगर आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे।
आज के इस लेख हम आपके साथ Aadhar Card Se Loan Kaise Le बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Mudra Loan Kya Hota Hai के बारे में जानकारी शेयर करने जा…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Bajaj Finance Personal Loan Kaise Le के बारे में जानकारी शेयर करने…
क्या आप लोन पर नया फ़ोन खरीदना चाहते हो एवं आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है कि Loan Pe…
आज के इस पोस्ट में हम Jio Apn Settings के बारे में जानेगे, अगर आप एक जिओ सिम यूजर है…
आज के इस लेख में हम आपको Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इसके बारे में…