आज हम आपके साथ 5 Useful Tips For Gmail User शेयर करने वाले है जिससे आपका समय बचेगा और gmail पर काम और आसान हो जाएगा बताये गए टिप्स का इस्तेमाल जरूर करे।
Gmail अभी के समय ने सभी इस्तेमाल करते है ईमेल भेजने और पाने के लिए और भी कुछ महत्वपूर्ण काम के लिए आज हम आपको 5 useful tips के बारे में बताने वाले है जो आपके Gmail Using Experience को अलग Level पर लेकर जाएगा इससे आप जल्दी काम कर पाएंगे और आपकी समय भी बचेगी।
Gmail को google के द्वारा लॉन्च किया गया है ये बहुत लोकप्रिय है इसका इस्तेमाल सभी करते है लेकिन कई बार ऐसा होता है कुछ समझ मे नही आता है या समय ज्यादा लगता ऐसे परेशानी के लिए हम आपके लिए हल लेकर आये है इन बताये गए तरीको का इस्तेमाल करके आप आसानी से जीमेल का इस्तेमाल कर पाएंगे।
Snooze एक बहुत ही अच्छा फीचर है जीमेल में इसका इस्तेमाल आप तब कर सकते है जब आपको कोई ईमेल आया हो और आप उस समय रिप्लाई देने के लिए तैयार न हो तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है।
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको 3 dot पर क्लिक करना होगा फिर Snooze पर क्लिक उसके बाद आप अपने अनुसार समय चुन सकते है।
Schedule काफी useful फीचर है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते है ये सबसे ज्यादा आपके लिए उपयोगी तब होगी जब आप किसी अलग time zone में काम कर रहे हो और आपको ईमेल भेजना हो तो उसे समय चुन कर Schedule कर सकते है जिससे उसके समय अनुसार उसे वो ईमेल प्राप्त हो जाएगा।
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको ईमेल लिख लेने के बाद 3 dot पर क्लिक करे फिर Schedule Send पर क्लिक करके समय चुन लें और submit कर दे।
ये भी एक बहुत ही अच्छा फीचर है जो आपके लिए बहुत उपयोगी रहेगा इसका इस्तेमाल करके आप अगर किसी वाक्य को टाइप कर रहे हो तो ये आपको word suggest करेगा जो बहुत अच्छा है और आपके समय भी बचाता है।
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए settings में जाये फिर नीचे scroll करे और writing suggestion को enable कर दे और अब आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है।
कई बार ऐसा होता है कि हम गलती से कहि और ईमेल भेज देते है जो कि गलती से चला जाता है और क्या करे कुछ समझ नहीं आता ऐसे में gmail का स्पेशल फीचर Undo Sending Mail आगे आता है।
इसे इनेबल करने के लिए सबसे जीमेल की सेटिंग में जाये एवं फिर जनरल टैब, वहां पर आपको “Undo” का ऑप्शन दिखेगा उसे इनेबल करे एवं टाइमिंग सेलेक्ट कर ले जैसे – 5 सेकेंड या 7 सेकेंड।
इससे जब भी आप ईमेल सेंड करोगे आप उसे 5 सेकेंड या 7 सेकेंड के अंडर उनसेंड कर पाओगे।
ईमेल सेंड करने के लिए काफी साड़ी चीज़े करनी होती है और इसमें काफी समय जाता है लेकिन क्या आपको पता है आप shortkey का इस्तेमाल करके यह काम आसानी से कुछ ही मिनटों में कर सकते हो।
इसे on करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो कि ये है –
सबसे पहले अपना अकाउंट लॉगिन कर ले।
सेटिंग में जा कर General तब में जाये।
अब आपको Keyboard shortcuts का ऑप्शन दिखेगा उसे इनेबल करे।
अब save setting करे।
इस तरह आप आसानी से अपने जीमेल अकाउंट में Keyboards Shortcut In Gmail इनेबल कर सकते हो।
Shortcut keys :
इसके अलावा आप basic Keyboards Shortcut keys का भी आप इस्तेमाल कर पाओगे जैसे कि CTRL + B = बोल्ड के लिए एवं अन्य, जो आप शायद जानते ही होंगे।
यह भी पढ़े
आज हमने आपके साथ Useful Tips For Gmail User’s की जानकारी शेयर की जिसमे 3 Useful tips for Gmail के बारे में बताया हो बहुत उपयोगी है और भविष्य में हम और भी फीचर के बारे में बताएंगे तब तक बने रहे।
अगर आपको इससे जुड़ी कोई प्रश्न है तो आप Comment में पूछ सकते है और अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
आज के इस लेख में हम आपको किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले/ Mobile Number ki Call Details…
आज के इस लेख में हम आपको meter number se bijli bill check कैसे करे इसके बारे में जानकारी देने…
आज के इस लेख में हम आपके साथ PDF File Kaise Banaye? के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे…
किसी मोबाइल दुकान पर जाकर यदि आप दुकानदार से पूछते हैं कि Jio ka offer kaise check kare? तो वह…
इस पोस्ट में हम आपके साथ Jio Caller Tune Kaise Set Kare के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे…
आज के इस लेख में हम आपको Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इसके बारे में…