अभी के समय मे UPI काफी लोकप्रिय है व उपयोगी हो गया है फिर भी कई सारे लोगो को इसके बारे में ज्यादा नही पता है और कहि पर भी ज्यादा बताया नही गया है,
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ 5 ऐसे UPI के Benefits के बारे में बताएंगे जिसे इसे दूसरे पेमेंट ऐप से बेहतर बनाता है ऐसे तो सभी पेमेंट ऐप अच्छे हैं लेकिन हम कुछ यूनिक फीचर के बारे मे बात करेंगे।
UPI का full form Unified payment interface है और इसे national payments corporation of india (NPCI) के द्वारा लॉन्च किया गया था और यह RBI के अंदर work करती है। यह IMPS (Immediate Payment Service) पर आधारित है, upi की मदद से आप तुरंत पैसे भेज सकते है यह realtime में वर्क करता है।
यह एक payment system है जो कुछ ही सेकंड में UPI ID के माध्यम से 1 से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करती है यह सभी process realtime में होता है इसलिए आप इसे real time payment system भी बोल सकते हो।
UPI लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही यह काफी लोकप्रिय हो गया और लगभग सभी लोगो को पसंद आया एवं उन्हें उपयोगी लगा, अभी लगभग सभी लोग इसका इस्तेमाल करते है और daily transaction करते है।
UPI का इस्तेमाल आप दूसरे 3rd party app में भी कर सकते है इसमें आपको extra options मिलेंगे जैसे 1 से ज्यादा बैंक अकाउंट add करना व अन्य। कुछ बेस्ट UPI App के नाम निचे दिए है जिसे आप डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हो।
UPI इस्तेमाल करने के बहुत सारे benifits है जो आपके कई सारे कामो को काफी आसान बना देगा तो चलिए जानते है 5 benefits के बारे में जो UPI को सबसे अलग व उपयोगी बनाती है।
आप UPI के माध्यम से कभी भी 24×7 पैसे ट्रांसफर कर सकते हो इसके लिए आपको कोई भी चीज़ add और किसी भी समय का इंतजार करना नही पड़ेगा यह सभी समय काम करती है।
अगर अपने इंटरनेट बैंकिंग का कभी इस्तेमाल किया गया तो आपको पता ही होगा उसे कितना कुछ करना पड़ता था – beneficiary add करना, और भी कई चीज़े।
यह भी पढ़े: Jio Tower Installation Apply Online Hindi
अगर पहले आपने किसी अन्य पेमेंट system का इस्तेमाल करा होगा तो आपको याद होगा उसके माध्यम से पैंडेंट भेजने में कितना समय लगता है,
वही आप UPI के माध्यम से पैसे को तुरंत किसी दूसरे बैंक एकाउंट में transfer कर सकते हो यह process कुछ ही second का होता है जो backend में होता है जैसे डिजिटल wallet में होता है उसमें भी यह जल्दी हो जाती लेकिन,
UPI से यह Bank to bank होता और यह काफी fast होता।
अगर हम security की बात करे तो UPI इसमें काफी advance है व इसमें सभी transaction secured होते हैं।
इसमें आपको किसी भी transaction को करने से पहले उस व्यक्ति का Mobile number/UPI ID या QR कोड चाहिए होता है तभी आप transaction complete कर पाएंगे और जब आप amount enter करते है तो,
आपको UPI PIN भी enter करनी पड़ती है जो कि security code होती है उसके बिना यह काम नही करेगा।
UPI की सबसे अच्छी व उपयोगी फीचर है ये और मुझे भी यह काफी अच्छी लगती हालांकि यह फीचर Bhim app में work नही करती लेकिन 3rd party जैसे Paytm, Phonepe, Google Pay व अन्य app में आप multiple bank account add कर सकते हो।
इसके माध्यम से balance check, transaction history, transaction करना और भी कई काम आप कर सकते हैं।
यदि आप बिल का भुगतान करना भूल जाते हो तो UPI का यह फीचर आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है हालांकि यह फीचर अभी सिर्फ फोनपे एप्प में ही मौजूद है।
आप ऑटो पेमेंट के माध्यम से इलेक्ट्रिसिटी बिल, गैस बिल, पोस्टपेड बिल, SIP पेमेंट एवं अन्य कर सकते हो इसके लिए बस आपको पेमेंट सेटअप करना होगा और हैब कभी भी इसकी बिल जेनेरेट होगी वो ऑटो पेमेंट हो जाएगी।
UPI के माध्यम से आप सभी प्रकार के ऑनलाइन transaction कर सकते हो जैसे कि – किसी को पैसे भेजना, wallet में पैसे add करना, bill payment करना, recharge करना, online shopping करना और भी अन्य सभी transaction।
आप इसके माध्यम से merchant को भी भुगतान कर सकते हैं, Zomato व swiggy के माध्यम से भी online खाना order कर सकते हैं, BUS, Flight, Train व अन्य यात्रा की टिकट भी निकाल सकते हो,
अगर कोई app जो online UPI या QR code के माध्यम से payment accepet कर रही होगी तो आप ऑनलाइन भुगतान कर सकते, इसके माध्यम से बहुत सी महत्वपूर्ण काम सरल हो जाती है जिसके लिए पहले हमें बाजार में जाना पड़ता था।
हम इस फीचर को सबसे ज्यादा उपयोगी व इस्तेमाल किये जाने वाले फीचर बोल सकते है क्योंकि यह लगभग सभी काम कर सकती है।
यह भी पढ़े:
इस पोस्ट में हमने आपके साथ UPI क्या है एवं UPI के 5 Benefits के बारे में बताया जो इसे अलग और उपयोगी बनाती है, अगर आप UPI का इस्तेमाल नही कर रहे हैं,
तो आपको जरूर करना चाहिए यह आपके वे सभी कामों को कर सकता है जिसके लिए आपको बाजार जाना पड़ता है।
मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी, आपको यह पोस्ट जैसे लगी और इससे जुड़ी कोई सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बतावे और अगर उपयोगी लगा हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे।
आज के इस लेख हम आपके साथ Aadhar Card Se Loan Kaise Le बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Mudra Loan Kya Hota Hai के बारे में जानकारी शेयर करने जा…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Bajaj Finance Personal Loan Kaise Le के बारे में जानकारी शेयर करने…
क्या आप लोन पर नया फ़ोन खरीदना चाहते हो एवं आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है कि Loan Pe…
आज के इस पोस्ट में हम Jio Apn Settings के बारे में जानेगे, अगर आप एक जिओ सिम यूजर है…
आज के इस लेख में हम आपको Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इसके बारे में…