आज के इस लेख में हम आपको samsung किस देश की कंपनी है ? और samsung का मालिक कौन है इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है तो यदि आप सैमसंग बारे में जानकारी ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आये है।
Samsung कंपनी का नाम तो सभी लोगो ने सुना ही होगा, क्योंकि samsung आज इतनी बड़ी कंपनी बन चुकी है कि आज कल इसका फ़ोन लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते है और,
आज मार्किट में samsung के कई प्रोडक्ट्स मिलते है जैसे tv, फ्रिज, और भी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स मिलते है। लेकिन यदि हम इंडिया की बात करे तो इंडिया में samsung के सबसे ज्यादा मोबाइल फ़ोन बेचे जाते है और मोबाइल फ़ोन के वजह से ही कई लोग samsung कंपनी को काफी ज्यादा पसंद करते है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि samsung कंपनी 75 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है, और इसी से पता चलता है कि samsung कितनी बड़ी कंपनी है। तो चलिए अब इसके बारे में अन्य जानकारिया जानते है।
samsung दक्षिण कोरिया की कंपनी है, यह एक प्राइवेट कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोडक्ट बनाकर बेचती है और इसका सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट मोबाइल को ही माना जाता है।
आपके जानकारी के लिए बता दे कि यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ साथ लाइफ इन्शुरन्स कंपनी भी है जो लोगो को लाइफ इन्शुरन्स प्रोवाइड करती है और अन्य कई सारे केटेगरी प्रोडक्ट भी है।
यह भी पढ़े: रियल मी कहां की कंपनी है ?
Samsung कंपनी के मालिक Lee Byung Chul है और यह साउथ कोरिया के ही रहने वाले है। इनका जन्म 12 फरवरी 1910 में हुआ था, आपको जानकर हैरानी होगी कि samsung इस कंपनी की शुरुवात 1938 में की थी,
लेकिन तब यह फल का बिज़नेस करती थी और फिर धीरे धीरे samsung कंपनी ने और भी बिज़नेस में अपने कदम डालना शुरू किए जैसे कि टेक्सटाइल , ट्रेडिंग इन्शुरन्स और भी कई सर्विसेज यह कंपनी लोगो को देने लगी।
यह कंपनी तब ज्यादा पॉपुलर होने लगी जब इसने 1960 में अपने इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाना शुरू किया।
यदि आज टॉप इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी की बात करे तो samsung यह दूसरे नंबर पर आती है परंतु इसके कुछ साल बाद यानी कि 19 नवंबर 1987 को Lee Byung -Chul की मृत्यु हो गयी और फिर यह कंपनी उनके परिवार के लोग संभालने लगे।
Samsung कंपनी के फिलहाल 3 CEO है जिनका नाम Koh Dong-Jin, Kim Ki Nam और Kim Hyun Suk है और यह तीनों samsung कंपनी को काफी अच्छी तरीके से संभाल भी रहे है। चलिए अब सैमसंग के बारे में और जानते है जिससे बारे में पूरी तरह जान पाओगे।
Mobile | Smartphone |
Tv | Laptop |
Computer | Tablet |
SD Card | Watches |
Pen Drive | Headphone |
Mobile Charger | Refrigerator |
Microwave | UPS |
Converter | AC |
इन सभी प्रोडक्ट के अलावा सैमसंग काफी सारे अन्य प्रोडक्ट भी बनती है जो कि काफी लोकप्रिय है।
अभी के समय में सैमसंग इन्वेनशन पर ज्यादा फोकस कर रही है एवं इसमें कंपनी ने कई सारे फ़ोन भी बनाये फोल्डेबल फ़ोन, वायरलेस चार्जर एवं अन्य कई सारी प्रोडक्ट्स जिसे कस्टमर्स के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
जैसा कि आप सभी को पता ही है कि samsung कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाती है और इसी कारण वह बहुत ज्यादा पॉपुलर भी है। यदि हम samsung के पॉपुलैरिटी की बात करे तो इसमें स्मार्टफोन का नाम जरूर आता है।
samsung कंपनी ने सबसे पहले tv बनाकर अपने इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट की शुरुवात की थी जिसे 1970 में लॉन्च किया गया था फिर कुछ ही सालों बाद samsung ने मेमोरी चिप बनाने का बिज़नेस भी शुरू कर दिया और 1992 में यह दुनिया मे मेमोरी चिप बनाने की सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी थी।
ऐसे ही करते करते फिर samsung ने अपने मोबाइल फ़ोन भी लॉन्च करने शुरू कर दिए, samsung के मोबाइल तब से ज्यादा पॉपुलर होने लगे जब samsung ने गैलेक्सी सीरीज को लॉन्च किया और वही गैलेक्सी सीरीज आज भी चल रही है और बहुत ज्यादा पॉपुलर भी है।
इन दिनों samsung एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन के प्रोडक्ट लॉन्च कर रहा है।
यह भी पढ़े:
हमने इस लेख में जाना कि samsung kis desh ki company hai और इसका मालिक कौन है और साथ ही इसके CEO के नाम भी बता दिए है। हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा।
यदि इस पोस्ट से रिलेटेड कोई प्रश्न है तो कमेंट जरूर करे और आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरुर शेयर करे।
आज के इस लेख हम आपके साथ Aadhar Card Se Loan Kaise Le बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Mudra Loan Kya Hota Hai के बारे में जानकारी शेयर करने जा…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Bajaj Finance Personal Loan Kaise Le के बारे में जानकारी शेयर करने…
क्या आप लोन पर नया फ़ोन खरीदना चाहते हो एवं आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है कि Loan Pe…
आज के इस पोस्ट में हम Jio Apn Settings के बारे में जानेगे, अगर आप एक जिओ सिम यूजर है…
आज के इस लेख में हम आपको Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इसके बारे में…