आज के इस लेख में हम आपको PUBG Kis Desh Ka Game Hai? एवं इससे जुड़ी जानकारिया आपके साथ शेयर करने जा रहे है, जैसा कि हम सभी लोग जानते है कि pubg दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर गेम है। इस गेम को करोड़ो लोग खेलते है और इसे खेलने वाले सभी लोग इस गेम को काफी ज्यादा पसंद भी करते है।
लेकिन बहुत से लोग इस गेम का इतिहास नही जानते है यहां तक कि यह भी नही जानते है कि यह गेम किस देश का है। यदि आप भी नही जानते है कि यह गेम किस देश का है तो चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि हम आपको यहां पर बताएंगे कि यह गेम किस देश का है और इस गेम का मालिक कौन है।
Pubg मोबाइल के साथ साथ कंप्यूटर पर भी बहुत ज्यादा खेला जाता है, pubg गेम 2017 में लॉन्च किया गया था और लॉन्च करते ही कुछ महीनों बाद यह गेम सभी गेम से ज्यादा पॉपुलर हो गया और इसने कई गेम के highest डाउनलोड गेम के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
यह एक शूटिंग गेम है जिसमे आपको अपने अपोजिट टीम प्लेयर को मारना होता है। और यदि आप अंत तक जिंदा रहते हो तो आप जीत जाते हो और आपको चिकन डिनर भी मिलता है।
जैसे आपकी इस गेम में रेटिंग और रैंक बढ़ती है वैसे ही आपको अलग अलग मिशन दिए जाते है और जितनी अच्छी आपकी रैंक होती है उतने ही अच्छे आपको अपने अपोजिट में प्लेयर मिलते है।
इस गेम में आपको कई तरह के स्किन भी मिलती है जैसे आपके गन के लिए फिर चाहे वह M416 गन हो या DP हो। इसके साथ ही आपको गेम में मौजूद गाड़ियों की स्किन भी मिलती है। यदि आपको चाहो तो इस गेम में कुछ पैसे खर्च करके रॉयल पास भी खरीद सकते है जिसमे आपको अच्छे अच्छे ड्रेस भी मिलते है।
यह भी पढ़े: Free Fire Kis Desh Ka Game Hai?
हमने यह सवाल अक्सर इंटरनेट पर पूछा जाते हुए देखा लेकिन सटीक जानकारी किसी ने शेयर नहीं की थी इसलिए हमने इस पोस्ट को लिखा।
क्या आप भी जानना चाहते है कि PUBG Game का मालिक कौन है? इस गेम को Brendan Greene ने बनाया है और इन्होने PUBG को Lightspeed & Quantum, Krafton Blue Hole, PUBG Corporation के साथ में मिलकर बनाया है, परंतु इस गेम के असली मालिक की बात की जाए तो Chang han Kim को माना जाता है जो कि PUBG के प्रोड्यूसर भी है।
इस गेम को बनाने वाले और गेम के मालिक में काफी डिफरेंस है। जैसा कि आपने PUBG गेम बनाने वाले और PUBG के मालिक के बारे में तो जान लिया है। तो अब हम PUBG किस देश का गेम है इसके बारे में जानते है।
जैसे कि आप सभी जानते है कि PUBG एक शूटिंग गेम है और इस गेम को ऑनलाइन खेला जाता है। इस गेम को PUBG Corporation ने लॉन्च किया है और इस गेम को साउथ कोरियन की Krafton Inc और Bluehole ने डेवेलोप किया है ।
वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि blue hole यह KraftonInc की ही एक पार्ट है।
यदि हम PUBG PC गेम की बात करे तो यह गेम साउथ कोरियन देश का है जो की Bluehole कंपनी ने बनाया है और यदि आप PUBG Mobile गेम की बात कर रहे है तो यह चायनीज़ देश का है जो कि Tancent ने बनाया है। इसीलिए जब भी आप मोबाइल में PUBG ओपन करते है तो आपको Tancent लिखा हुआ दिखता है। और इन दोनों को PUBG Corporation पब्लिश करता है।
PUBG एक काफी लोकप्रिय गेम है लेकिन क्या आप इसके वर्ड के फुल फॉर्म के बारे में जानते हो आप ? जी हाँ, PUBG का फुल फॉर्म भी है जिसे – Player Unknown’s Battle Grounds के नाम से जाना जाता है।
P – Player
U – Unknown’s
B – Battle
G – Grounds
FPP Full Form – First Person Perspective
TPP Full Form – Third Person Perspective
MVP Full Form – Most Valuable Player यह एक काफी लोकप्रिय इस्तेमाल किये जाने वाला वर्ड है लेकिन यह सिर्फ एक प्लेयर को मिलती है जो काफी अच्छा परफॉर्म करते है।
OP Full Form – Over Power इसका इस्तेमाल अक्सर गेम के बिच में या किसी फाइट के जीत जाने पर किया जाता है।
AFK Full Form – Away From Keyboard इसका इस्तेमाल यह बताने के लिए किया जाता है कि आप अपने फ़ोन से दूर जा रहे हो कुछ समय के लिए।
2 सितंबर, 2020 को भारत में pubg पर बैन लगा दिया गया जिसका वजह कॉन्फिडेंटिअल डेटा को शेयर किया जाना था, यह ban भारत सरकार द्वारा लगाया गया हालांकि गेम अभी वापस से unban हो चूका है एवं, यह नए नाम BGMI [ Battle Ground Mobile India] के साथ लॉन्च किया गया।
हालांकि pubg के और काफी सारे apps बैन करें गए थे जो कि वापस लॉन्च नहीं हो पाया है लेकिन pubg वापस आने में सफल रहा।
भारत के अलावा Pubg कई सारे देशो में ban है हालांकि सब जगह बैन करने के कारण अलग अलग है तो चलिए जानते है यह गेम किन किन देखो में ban हुआ था एवं banned है।
भारत – जैसा कि आप सभी ने देखा था pubg भारत में सितंबर के महीने में ban हो गया था जिसका मुख्य कारण डाटा शेयरिंग एवं दूसरे कंपनी से संबंध थे हलाकि यह गेम दुबारा BGMI के नाम से वापस लॉन्च कर दिया गया।
नेपाल – 2019 में किसी कारणवश इस गेम को नेपाल में ban कर दिया गया था हालांकि कुछ समय बाद यह वापस आ गया एवं अब सभी लोगो के द्वारा खेला जा रहा है।
चीन – यह गेम एक बार चीन में भी बैन हो चूका है जिसका मुख्य कारण इस गेम के plot जो कि लड़कर जितने की है वह गलत है और इसका गलत असर लोगो पर पड़ रहा है हालांकि कुछ समय बाद यह game for peace के नाम से वापस लॉन्च कर दिया गया।
पाकिस्तान – 2020 जुलाई में पाकिस्तान में भी pubg को ban किया जा चूका है जिसका मुख्य कारण बच्चो पर इसका गलत असर बताया गया था हालांकि कुछ समय बाद यह वापस से लॉन्च कर दिया गया।
जॉर्डन – यह एक जॉर्डन में भी ban किया जा चूका है जिसका मुख्य कारण बच्चो पर गलत असर एवं उनके स्व्भाव में चेंज बताया गया था।
यह भी पढ़े:
आज के इस लेख में हमने आपको PUBG Kis Desh Ka Game Hai और इसका मालिक कौन है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है। साथ ही हमने आपको PUBG गेम के बारे में भी जानकारी दी है।
हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा एवं आपके लिए यह उपयोगी रही होगी। अगर इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट जरूर करे।
यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे ताकि और लोगो तक यह जानकारी पहुंच सके।
आज के इस लेख हम आपके साथ Aadhar Card Se Loan Kaise Le बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Mudra Loan Kya Hota Hai के बारे में जानकारी शेयर करने जा…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Bajaj Finance Personal Loan Kaise Le के बारे में जानकारी शेयर करने…
क्या आप लोन पर नया फ़ोन खरीदना चाहते हो एवं आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है कि Loan Pe…
आज के इस पोस्ट में हम Jio Apn Settings के बारे में जानेगे, अगर आप एक जिओ सिम यूजर है…
आज के इस लेख में हम आपको Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इसके बारे में…