आज के इस लेख में हम आपको paytm kaha ki company hai? इसके बारे में जानकारी देने वाले है तो यदि आप एक पेटम यूजर को एवं इसके बारे में सभी जानकारी जानना चाहते हो तो यह पोस्ट आपके लिए है।
शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जिसने paytm का नाम न सुना हो, आज हर इंसान अपना ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए paytm का इस्तेमाल कर रहा है।
जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि paytm पहले सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट और पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता था, परंतु अब ऐसा नही है, अब paytm की अपनी खुद की बैंक होने के कारण वह लोगो को लोन भी देता है।
आप मे से कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्होंने टेक्नोलॉजी के दुनिया मे अभी अभी कदम रखा हो मतलब की आपको नही पता हो कि paytm क्या है और paytm kaha ki company है, तो चलिए सबसे पहले हम आपको paytm क्या होता है इसके बारे में बताते है।
Paytm एक कंपनी है जो आपको ऑनलाइन लेनदेन की सुविधा देती है और साथ ही डिजिटल वॉलेट की सुविधा भी देती है। अब तो आप paytm को बैंक भी बोल सकते है क्योंकि paytm ने अपना paytm बैंक भी लॉन्च कर दिया है और सिर्फ इतना ही नही बल्कि paytm से आप ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन टिकट बुकिंग, ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग और सभी तरह की ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है।
इसकी खास बात यह है कि आप किसी को भी paytm से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
वैसे तो paytm का इस्तेमाल करके किसी को पेमेंट करना ज्यादा मुश्किल काम नही है, आप बढ़ी आसानी से किसी को भी पेमेंट कर सकते है।
Paytm से किसी दूसरे व्यक्ति को पेमेंट करने के लिए उसके पास भी paytm अकाउंट होना आवश्यक है। यदि आप किसी दूर के दोस्त को पैसे भेजना चाहते है तो आप paytm पेमेंट में उसका नंबर और अमाउंट डालकर पैसे भेज सकते है और,
यदि आप किसी दुकानदार को पेमेंट करना चाहते है तो उसके पास मौजूद बार कोड को स्कैन करके आप उसे पेमेंट कर सकते है। तो अब आपने यह तो जान लिया है कि paytm क्या है, तो चलिए अब हम जानते है कि paytm कहा कि कंपनी है।
paytm का फुल फॉर्म Pay Through Mobile होता है जिसका मतलब मोबाइल के जरिये भुगतान करना, यह फुल फॉर्म पेटम के काम को दर्शाता है।
अगर आपने DIGITAL ERA मतलब की जब UPI आयी थी उससे पहले से पेटम का इस्तेमाल करते होंगे तो आपको पता होगा कि पेटम एक मात्र ऐसा ऐप है जिसने डिजिटल पेमेंट आसान बनाया था।
इसने इसके साथ ही Recharges, Pay Transfer, बिल पेमेंट एवं अन्य कई सारी चीज़े को कुछ ही सेकंड में करने का काम पेटम करता है।
यह एक ऐसा सवाल है जो आमतौर पर सभी लोगों के दिमाग मे आता है, और इसका कारण भी यह है कि आज paytm बहुत ही बड़ी कंपनी बन चुकी है। लेकिन आज भी हमारे देश मे ऐसे बहुत से लोग है जिन्हें नही पता कि paytm कहा कि कंपनी है और paytm कंपनी का मालिक कौन है।
यदि आपको भी नही पता कि paytm किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है, तो कोई बात नही यहाँ आपको इसके बारे में जानने को मिलेगा।
बहुत से लोगो को यह गलत फहमी है की paytm यह कंपनी चीन की है और कुछ लोगो को तो यह भी लगता है कि paytm यह अमेरिका की कंपनी है। परंतु ऐसा कुछ भी नही है, आपको जानकर हैरानी होगी कि paytm हमारे भारत देश की कंपनी है और साथ ही इस कंपनी को बनाने वाला व्यक्ति भी भारतीय ही है।
paytm इस कंपनी का हेड क्वार्टर भी नोएडा उत्तर प्रदेश में स्तिथ है। यदि हम इस एप्प की बात करे तो इस एप्प को 2010 में लॉन्च किया गया था। तो अब आप यह जान चुके है कि paytm भारत देश की ही कंपनी है।
Paytm एक भारतीय डिजिटल पेमेंट app है जिसने ऑनलाइन पेमेंट एरा की शुरुआत की थी एवं सभी पेमेंट्स को आसान बनाया था तो यह एक भारतीय कंपनी है एवं इसे भारत में ही बनाया गया था।
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि paytm यह भारत देश की कंपनी है और इस कंपनी की स्थापना 2010 में हुई थी तो इससे आपके मन में यह उत्सुकता जरूर आयी होगी कि इसका मालिक कौन है,
paytm कंपनी कि सीईओ विजय शेखर शर्मा है और विजय शेखर शर्मा ने ही इस कंपनी की स्थापना की थी। यदि हम विजय शेखर शर्मा की बात करे तो इनका जन्म 7 जून 1978 को उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ में हुआ था और काफी कम समय मे ही यह अरबपति बन चुके है।
वैसे शुरुवात में paytm कंपनी बहुत कम सुविधाएं अपने ग्राहकों को देती थी, परंतु अब paytm अपने ग्राहकों को बहुत सारी सुविधाएं देती है। तो चलिए अब जानते है कि आखिर paytm अब अपने ग्राहकों को कौन सी सुविधाएं देती है।
यदि हम paytm की बात करे तो यह शुरू में सिर्फ मोबाइल रिचार्ज की सुविधाएं देती थी परंतु धीरे धीरे इन्होंने अपने paytm एप्प में बहुत से सुविधाएं देना शुरू कर दिया है जिसे आप निचे पढ़ सकते हो।
यह भी पढ़े
इस लेख में हमने आपको paytm कहा की कंपनी है और यह आपको कौन सी सुविधाएं देती है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है। हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा।
यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करें और अगर इस पोस्ट से जुड़े कोई प्रश्न हो तो कमेंट जरूर करे।
आज के इस लेख हम आपके साथ Aadhar Card Se Loan Kaise Le बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Mudra Loan Kya Hota Hai के बारे में जानकारी शेयर करने जा…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Bajaj Finance Personal Loan Kaise Le के बारे में जानकारी शेयर करने…
क्या आप लोन पर नया फ़ोन खरीदना चाहते हो एवं आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है कि Loan Pe…
आज के इस पोस्ट में हम Jio Apn Settings के बारे में जानेगे, अगर आप एक जिओ सिम यूजर है…
आज के इस लेख में हम आपको Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इसके बारे में…