आज के इस लेख में Oppo Kaha Ki Company Hai? एवं oppo कंपनी का मालिक कौन है? के बारे में जानने वाले है। आप इंडिया में रहते है और आपने oppo का नाम न सुना हो तो ऐसा हो ही नही सकता, इंडिया में हर कोई इंसान ओप्पो कंपनी को जानता है क्योंकि इंडिया में ओप्पो ने मार्केटिंग ही कुछ अलग प्रकार से की है।
आज यदि टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है तो वह सबसे ज्यादा मोबाइल फ़ोन में बढ़ रही है, और अलग अलग देश हमारे इंडिया में अपने नए नए स्मार्टफ़ोन के प्रोडक्ट को लॉन्च कर रही है, मार्किट में इतनी सारी स्मार्टफोन कंपनीया आ गयी है कि कभी कभी हम खुद कंफ्यूज हो जाते है कि आखिर कौन सा फ़ोन खरीदे।
वैसे तो हमारे इंडिया में चायनीज़ फ़ोन काफी बिकते है क्योंकि यह कंपनीया थोड़े कम दाम में हमे ज्यादा फीचर्स देते है, लेकिन यदि हम oppo कंपनी की बात करे तो यह कोई छोटी सी कंपनी नही है,
यह एक बहुत बड़ी कंपनी है जिसके इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स इंडिया के अलावा और भी देशों में बिकते है। तो चलिए अब हम आपको सबसे पहले यह बताते है कि आखिर Oppo Mobile Kaha Ki Company Hai।
Oppo एक चायनीज़ कंपनी है जो इंडिया में अपना प्रोडक्ट बेचती है, Oppo यह china की एक बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी होने के साथ साथ ही BBK इलेक्ट्रॉनिक्स की एक सहायक कंपनी है।
इसका मतलब oppo अपने मोबाइल को सेल करती है तो उसका प्रॉफिट BBK इलेक्ट्रॉनिक्स को भी होता है, सिर्फ ओप्पो ही नही बल्कि अन्य स्मार्टफोन की कुछ बड़ी बड़ी कंपनियां भी BBK Electronics की ही है जैसे Vivo और oneplus है।
तो यदि आप अब तक यह सोच रहे थे कि oppo एक अलग कंपनी है तो आप गलत सोच रहे थे यह भी उसी का एक पार्ट है जो कि स्मार्टफोन भारत में बनाती है और सेल करती है।
तो अब आपको पता चल गया होगा कि Oppo किस देश की कंपनी है, चलिये अब हम आपको बताते है कि Oppo कंपनी का मालिक कौन है।
यह भी पढ़े: vivo किस देश की कंपनी है ?
इंडिया में बहुत से ऐसे लोग है जो oppo कंपनी का स्मार्टफोन तो इस्तेमाल करते है लेकिन उन्हें यह पता ही नही रहता कि आखिर इस कंपनी का मालिक कौन है और उसका नाम क्या है यदि आप भी उनमें से ही है तो कोई बात नही आज आप जान जान जाओगे कि ओप्पो कंपनी का मालिक कौन है।
Oppo कंपनी की स्थापना Tony Chen नी की थी और यही Oppo कंपनी के फाउंडर भी है और साथ ही यह Oppo कंपनी के ग्लोबल CEO भी है।
इन दिनों यही पूरे ग्लोबल स्तर पर इस कंपनी की देखभाल कर रहे है और इसपर पूरी निगरानी भी रखते है। जैसा कि आप सभी जानते है Oppo काफी देशों में अपने प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट करती है तो इसी कारण अलग अलग देशों में oppo के अलग अलग हेड अफसर भी है जो इस कंपनी को संभालते है।
और यदि आप सोच रहे है कि इंडिया में इस कंपनी को कौन संभालता है और इसका CEO कौन है तो इंडिया में इस कंपनी का CEO Charles Wong है और इसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ग्रेटर नोएडा में है जहाँ पर 10,000 लोगो से भी ज्यादा लोग काम करते है।
जैसे कि आप सभी जान चुके है कि Oppo कंपनी एक चायनीज़ कंपनी है तो जाहिर सी बात है कि इस कंपनी की शुरुवात भी चायना में ही हुई है लेकिन आपको यह नही पता होगा कि oppo कंपनी को साल 2001 में चायना में रजिस्टर किया गया था और फिर कुछ सालों बाद यानी कि 2004 में यह कंपनी शुरू हो गयी थी और फिर 2008 में इस कंपनी ने oppo कंपनी के नाम से अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था।
और फिर तब से इस कंपनी ने पीछे मुड़कर नही देखा और तरक्की पर तरक्की करती रही और आज यह कंपनी इतनी बड़ी हो चुकी है कि इंडिया समेत और भी बहुत से देशों में फैल चुकी है और अपना एक पॉपुलर ब्रांड बना चुकी है।
आपने कई बार क्रिकेट स्टेडियम में भी oppo के बैनर देखे होंगे यहां तक कि इंडिया के क्रिकेट प्लेयर भी Oppo कंपनी की advertisement करते है इससे आप समझ सकते है कि यह कितना बड़ा ब्रांड बन चूका है।
ओप्पो एक स्मार्टफोन ब्रांड है जो अपने कैमरा एवं यूनिक फीचर्स के लिए जानी जाती है लेकिन ओप्पो स्मार्टफोन सेगमेंट के अलावा कई सारे केटेगरी में काम करती है जैसे पावर बैंक, स्मार्ट वॉच, स्मार्टफोन एक्सेसरीज, होम थिएटर, हेडफोन एवं अन्य कई सारे चीज़े।
हालांकि ओप्पो एक ऑडियो डिवाइस बनाती थी पहले जैसे – Amplifire आदि एवं बाद में इसने स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कदम अपने फ़ोन Oppo N1के द्वारा रखा था और धीरे धीरे इसने काफी सारे अमेजिंग स्मार्टफोन्स लॉन्च करे जिसे लगभग सभी लोगो द्वारा पसंद किया गया।
ये भी पढ़े
इस पोस्ट में हमने जाना कि Oppo Kaha Ki Company Hai और इसका मालिक कौन है एवं ओप्पो से जुड़ी अन्य जानकारिया भी जानी। मुझे उम्मीद है आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा।
यदि आपको आज का यह Oppo कंपनी कहा की है जानकारी पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे ताकि और लोगो तक यह जानकारी पहुंच सके और यदि कोई प्रश्न है तो कमेंट जरूर करे।
आज के इस लेख हम आपके साथ Aadhar Card Se Loan Kaise Le बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Mudra Loan Kya Hota Hai के बारे में जानकारी शेयर करने जा…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Bajaj Finance Personal Loan Kaise Le के बारे में जानकारी शेयर करने…
क्या आप लोन पर नया फ़ोन खरीदना चाहते हो एवं आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है कि Loan Pe…
आज के इस पोस्ट में हम Jio Apn Settings के बारे में जानेगे, अगर आप एक जिओ सिम यूजर है…
आज के इस लेख में हम आपको Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इसके बारे में…