अगर आप अपने Micromax Mobile Reset करना चाहते है एवं Micromax Mobile Reset Kaise Kare की जानकारी ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल जगह आये है, इस पोस्ट में आपको इससे जुड़ी सभी जानकारिया जानने को मिलेगी।
दोस्तो micromax काफी लोकप्रिय कंपनी है इस कंपनी का नाम हर किसी ने सुन रखा होगा, क्योंकि यह इंडिया की स्वदेशी कंपनी है एवं micromax ने 2014 में पूरे इंडिया में धूम मचा कर रखी थी।
Micromax उस टाइम पूरे इंडिया में सबसे ज्यादा मोबाइल बेचने बाली एक मात्र स्वदेशी कंपनी थी, लेकिन धीरे धीरे इसका ट्रेंड ख़त्म होता चला गया लेकिन अभी हाल ही में यह इंडियन स्मार्टफोन मार्किट में फिरसे कदम रखी है।
अगर आपके पास अभी भी माइक्रोमैक्स का मोबाइल है और उसे आप रिसेट करना चाहते है तो आपको यह पोस्ट अंतिम तक पढ़ना होगा एवं दिए गए जानकारी को फॉलो करना होगा फिर आप आसानी से अपने Micromax Mobile Reset कर पाएंगे।
दोस्तो अगर आपके पास micromax model का कोई भी डिवाइस है और आपका डिवाइस स्लो हो गया है या फिर हैंग हो रहा है, या फिर घर के बच्चों ने उसमे कोई लॉक लगा दिया है और अब आप उसे फिक्स करना चाहते है तो आपको अपने फ़ोन को रिसेट करना होगा।
micromax mobile को रिसेट कैसे करते है, और आपने हर एक कोशिश कर ली और आपका मोबाइल अनलॉक नही हुआ तो यह पोस्ट आपके बहुत काम की है इस पोस्ट में बताये गए जानकारी को फॉलो करके आप आसानी से फ़ोन को रिसेट कर पाएंगे।
Micromax के Android मोबाइल को रिसेट करने के दो तरीके है –
दोस्तो यह तरीका सबसे आसान है और यह उस situation में काम आता है जब आपका मोबाइल हैंग हो रहा है और सभी सिस्टम धीरे काम कर रहे हो,
इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स पूरे करने होंगे जो कि निम्नलिखित है–
1. सबसे पहले आपको अपने smartphone की सेटिंग में जाना होगा।
2. उसके बाद आपको उस setting में backup और reset का ऑप्शन खोजना होगा, यह ऑप्शन अलग अलग मॉडल में अलग रूप में भी मिल सकते है।
3. उस option पर क्लिक करने के बाद आपको अपने डिवाइस का backup लेने का ऑप्शन भी दिखेगा,
अगर आपके पास जरूरी देता है तो आप उसे अपने मेमोरी कार्ड में पहले ही मूव कर ले इससे आपको बैकअप बाले ऑप्शन की कभी भी जरूरत नही पड़ेगी।
4. मोबाइल का बैकअप लेने के बाद आपको सबसे नीचे एक ऑप्शन दिखेगा Factory data reset , और एक दूसरा ऑप्शन भी होगा Reset setting only ,
तो आपको factory data reset के option पर क्लिक करना है।
5. उसके बाद आपके मोबाइल में कुछ प्रोसेसिंग होगी और आपका मोबाइल रीस्टार्ट हो जाएगा,।
इस तरह से आप मोबाइल को सेटिंग में जाकर अपने मोबाइल को रिसेट कर सकते है।
यह तरीका जब काम आता है जब आप अपने मोबाइल का लॉक भूल जाते है, ओर उसे खोलने के चक्कर में आप अपने मोबाइल को 30 मिनट के लिए लॉक भी कर लेते है, अगर आपका भी मोबाइल लॉक हो गया है या फिर उसका लॉक नही खुल रहा है तो नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को आपको पूरा करना होगा।
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल को off कर दीजिए।
2. उसके बाद आपको अपने मोबाइल को power key और volume up दोनों बटनों को एक साथ दवाकर रखना है।
3. लगभग 20 सेकंड बाद आपको ग्रीन रंग का Android robo हिलता हुआ दिखेगा।
4. इस प्रोसेस के बाद आपको एक रुट मेनू देखने को मिलेगा । जिसमें आपको सबसे नीचे बाले ऑप्शन जहाँ पर recovery मोड लिखा होगा वहाँ पर जाना होगा।
5. इस ऑप्शन पर जाने के लिए आपको वॉल्यूम डाउन बटन का use करना होगा, और पावर बटन दवा कर उस मेनू में एंटर करना होगा।
6. उसके बाद उसी मेनू के अंदर आपको wipe data / factory reset वाले ऑप्शन पर जाना होगा और yes करना होगा।
7. इसके थोड़ी देर तक प्रोसेसिंग होगी और आपका मोबाइल रिसेट होकर पूरा नया जैसा हो जाएगा।
दोस्तो अगर आपके पास माइक्रोमैक्स का छोटा कीपैड मोबाइल है और उसकी कोई सेटिंग बिगड़ गयी है और उसे आपको रिसेट करके सही करना है तो आपको नीचे दिये गए पॉइंट्स को फॉलो करना होगा।
1. सबसे पहले आपको अपने कीपैड मोबाइल के मेन मेन्यू में जाकर सेटिंग में जाना होगा।
2. उसके बाद आपको सभी सेटिंग में सबसे नीचे आना होगा जहां पर reset all सेटिंग और factory data reset का ऑप्शन होगा, जिसमें से आपको अपने हिसाब से ऑप्शन को चुन लेना है,
3. हम यहाँ पर factory रिसेट के ऑप्शन पर जाएंगे और वहाँ पर आपको मोबाइल का सिक्योरिटी कोड डालना होगा जो को आम तौर पर 1234 या 12345 या 0000 या 00000 होता है।
4. कोड डालने के बाद आपको ok पर क्लिक करना है बस थोड़ी देर में आपका मोबाइल पहले जैसा हो जाएगा।
दोस्तो माइक्रोमैक्स के मोबाइल को हार्ड रिसेट करने के काफी सारे फायदे है जिनमें से कुछ निम्नलिखित है –
यह भी पढ़े
आज आपने जाना कि micromax mobile ko reset kaise करते है, और इसे रिसेट करने के कितने तरीके है, और मोबाइल को रिसेट क्यों करना पड़ता है एवं रिसेट करने के फायदे कौन- कौन से है।
मुझे उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई आपको पसंद आयी होगी एवं आपके लिए उपयोगी रही होगी यदि आपके मन में इस पोस्ट से जुड़े सवाल या सुझाव हो तो कमेंट जरूर करे एवं यह आपके लिए उपयोगी रही हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
आज के इस लेख में हम आपको किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले/ Mobile Number ki Call Details…
आज के इस लेख में हम आपको meter number se bijli bill check कैसे करे इसके बारे में जानकारी देने…
आज के इस लेख में हम आपके साथ PDF File Kaise Banaye? के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे…
किसी मोबाइल दुकान पर जाकर यदि आप दुकानदार से पूछते हैं कि Jio ka offer kaise check kare? तो वह…
इस पोस्ट में हम आपके साथ Jio Caller Tune Kaise Set Kare के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे…
आज के इस लेख में हम आपको Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इसके बारे में…