आज के इस लेख में हम आपको meter number se bijli bill check कैसे करे इसके बारे में जानकारी देने वाले है तो अगर आप इससे जुड़ी जानकारी जानना चाहते है तो आप सही जगह आये है।
जैसा कि आप सभी लोग जानते ही है कि बिना बिजली के हम रह नही सकते क्योंकि यदि हमारे घर मे बिजली न हो तो ना ही हम टीवी देख सकते है और ना ही हम कोई और काम कर सकते है, इसीलिए घर मे बिजली का होना हमारे ज़िन्दगी को और भी आसान कर देता है।
परंतु जब हम बिजली का इस्तेमाल करते है तो जाहिर सी बात है कि यह हमें मुफ्त में नही मिलती है, इसके लिए हमे भुगतान भी करना पड़ता है।
हर महीने बिजली का बिल हमारे घर मे बिजली देने वाली कंपनी छोड़कर चली जाती है और फिर वहां पर जितना बिजली का बिल लिखा होता है, वही हम भर देते है। परंतु हमे बिजली का बिल कितना हुआ है यह तभी पता चलता है जब बिजली देने वाली कंपनी हमारे घर पर बिजली का बिल लाकर देती है।
परंतु कई बार ऐसा होता है कि हमारे घर मे बिजली का बिल पहुंचता ही नही है या कई बार हमें ही पता करना होता है कि आखिर इस महीने हमे बिजली का बिल कितना देना पड़ सकता है तो ऐसे में आपको मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले यह पता होना चाहिए।
लेकिन यदि आपको नही पता कि बिजली बिल कैसे चेक करें, तो कोई बात नही हम आपको बता देते है कि आप घर बैठे बिजली का बिल कैसे चेक कर सकते है।
यदि आप बिजली बिल चेक करना चाहते है तो यह प्रक्रिया आपको ऑनलाइन ही करनी पड़ती है और आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि बिजली का बिल निकालने के लिए आपके पास आपके मीटर का नंबर और सब डिवीज़न नंबर होना आवश्यक है।
यदि आपके पास यह दोनों नंबर नही है तो आप बिजली का बिल चेक नही कर सकते है, यह दोनों नंबर होने के बाद ही आप अपने बिजली का बिल चेक कर सकते है। आप इस जानकारी को बिजली बिल पर भी देख सकते हो।
आप अपने बिजली का बिल चार आसान तरीके से चेक कर सकते है हम आपको नीचे इन चारों तरीको का इस्तेमाल करके आप बिजली का बिल कैसे देख सकते है इसके बारे में जानकारी देंगे, तो चलिए सबसे पहले हम आपको बताते है की आप गूगल पे का इस्तेमाल करके बिजली बिल कैसे चेक कर सकते है –
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से गूगल पे द्वारा अपने बिजली का बिल देख सकते है।
आप ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने बिजली का बिल देख सकते है, चलिए अब हम दूसरा तरीका जानते है –
यह भी पढ़े: Jio 4G Internet Speed Kaise Badhaye
नीचे स्टेप बाय स्टेप पॉइंट को फॉलो करके आप आसानी से फ़ोन पे द्वारा अपने बिजली का बिल देख सकते है।
बस आपको ऊपर दिए गए मेथड को सही से फॉलो करना है और आप आसानी से फ़ोन पे app के जरिये बिजली का बिल देख पाओगे।
नीचे हमने स्टेप बाय स्टेप पॉइंट बताई है जिससे आप आसानी से पेटीएम द्वारा अपने बिजली का बिल देख सकते हो एवं ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हो।
आप आसानी से ऊपर दिए गए मेथड से बिजली का बिल मीटर नंबर से पेटम अप्प से चेक कर सकते हो।
यह भी पढ़े: Benefits of Paytm Mobile Wallet In Hindi
यदि आपको बिजली का बिल बिजली विभाग के वेबसाइट द्वारा चेक करना हो तो आप वैसे भी चेक कर सकते है, परंतु उसके लिए आपको आपके बिजली विभाग का नाम और वेबसाइट का पता होना आवश्यक है।
हमने निचे सभी राज्यों के नाम के साथ वहां के बिजली कम्पनियो का भी नाम शेयर करा है जिससे आप जान सकते है कि आपके राज्य के लिए कौन सी बिजली विभाग की कंपनी काम करती है।
और फिर आप उस बिजली विभाग के कंपनी का नाम गूगल पर सर्च करके आसानी से उस वेबसाइट पर जाकर अपना बिजली बिल चेक कर सकते है।
मीटर के जरिये यूनिट जानने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिजिटल मीटर के पास जाना होगा एवं निचे निचे बताये गए step-by-step प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
सबसे पहले डिस्प्ले के साइड में दिए गए बटन को दबाये, इससे आपके सामने कई सारे नंबर्स आएंगे लेकिन KWH न आये प्रेस करते रहे।
जैसे ही आपके सामने KWH आता है उसे आप नोट कर सकते हो या उसकी एक फोटो क्लिक कर ले।
अब आप पहले वाले बिजली बिल से उसे मिला कर चेक करे कि इस महीने की uses कितनी है।
इस तरह आप आसानी से मीटर में यूनिट चेक कर सकते हो लेकिन कई सारे मीटर में push बटन नहीं होता है जिससे आपको जानने में परेशानी हो सकती है लेकिन इसके लिए बस आपको इस्तेजार करना होगा जब तक KWH शो न करदे।
क्युकी यह खुदसे भी चेंज होते रहता है जो कि उसके बारे में अलग अलग जानकारी को प्रदर्शित करता है।
यह भी पढ़े:
इस लेख में आपने जाना कि Meter Number Se Bijli Bill Check Kaise Kare? एवं Meter Number Se Bill Kaise Nikale। हम आशा करते है की आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा।
यदि इस पोस्ट से जुड़े कोई प्रश्न है तो कमेंट जरूर करे और यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे।
आज के इस लेख हम आपके साथ Aadhar Card Se Loan Kaise Le बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Mudra Loan Kya Hota Hai के बारे में जानकारी शेयर करने जा…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Bajaj Finance Personal Loan Kaise Le के बारे में जानकारी शेयर करने…
क्या आप लोन पर नया फ़ोन खरीदना चाहते हो एवं आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है कि Loan Pe…
आज के इस पोस्ट में हम Jio Apn Settings के बारे में जानेगे, अगर आप एक जिओ सिम यूजर है…
आज के इस लेख में हम आपको Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इसके बारे में…