क्या आप लोन पर नया फ़ोन खरीदना चाहते हो एवं आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है कि Loan Pe Phone kaise le तो आप जगह आये है इस पोस्ट में आपको सैमसंग, वीवो, ओप्पो, रेडमी एवं अन्य मोबाइल कैसे लें लोन पे यह जानने को मिलेगा।
आज के समय में मोबाइल एवं इंटरनेट जीवन का एक हिस्सा बन गया है लगभग सभी लोग इसका इस्तेमाल करते है हलाकि सभी इस्तेमाल अलग अलग कामो के लिए करते है।
कई बार ऐसा होता है कि हमे नया फ़ोन लेना होता है और हमारे पास सिमित पैसे नहीं होते है या पैसे होते भी है तो हम सारा खर्च नहीं करना चाहते ऐसे में लोन पर फ़ोन लेने का ख्याल आता है,
ऐसे में किस्तों में फ़ोन खरीदना काफी अच्छा ऑप्शन है और काफी सारी कम्पनिया मौजूद है जो कि आपको मोबाइल फोन किस्तों पर लेने का ऑप्शन देती है इससे आपको अच्छे फ़ोन उस समय मिल जायेंगे और हर महीने इसका थोड़ा थोड़ा भुगतान करते रहेंगे।
चलिए जानते है मोबाइल फोन किस्तों पर कैसे लें ? ब्याज कितना लगता है ? कितने महीने के लिए एवं कितने रुपया के smartphone पर लोन मिल सकता है एवं अन्य।
EMI का फुल फॉर्म Equated monthly installment होती है यह लोन पर लिए गए रूपये को किस्तों में चुकाने का ऑप्शन देती है, अगर आप कोई भी सामान ऑनलाइन या ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड या किसी अन्य फाइनेंस क्रेडिट कार्ड की मदद से खरीदते हो तो आपको emi का ऑप्शन दिया जायेगा,
मूल रूप मासिक किश्तें होती है जिसे महीने के 1 से 5 या 7 तारीख तक बिल के रूप में भुगतान करना होता है यह 1 महीने से लेकर कई सालों तक के हो जो कि आप क्या खरीद रहे हो और लोन देने वाली कंपनी कौनसी है उसपर निर्भर करता है।
बिना क्रेडिट कार्ड के लोन लेने के काफी सारे ऑप्शन मौजूद है जिसके बारे में आपको निचे जानने को मिलेगा एवं EMI पर फ़ोन कैसे बुक करे वह भी तो इस अब पोस्ट को ध्यान से पढ़े एवं आसानी से फ़ोन किस्तों पर ख़रीदे।
कुछ समय पहले अमेज़न एवं फ्लिपकार्ट दोनों ने पे लेटर का ऑप्शन लॉन्च किया है इससे आपको कुछ अमाउंट क्रेडिट में मिलेंगे जिससे आप कुछ भी वहां से खरीद सकते हो एवं बाद में उसका भुगतान कर सकते हो।
फ्लिपकार्ट में 70000 तक की क्रेडिट लिमिट आपको मिल सकती है एवं अमेज़न में आपको यह 60000 तक मिल सकती है पैसे की लिमिट इस बात पर निर्भर करता है कि की लोन हिस्ट्री क्या रही है एवं आपका सिविल स्कोर कितना है।
Paytm Postpaid भी फ्लिपकार्ट पे लेटर जैसा ही वर्क करता है इसमें 60000 तक की लिमिट दी जाती है जिसे आप अगले महीने या किस्तों में लोन का भुगतान कर सकते हो।
Paytm Postpaid से आप मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, गिफ्ट कार्ड, paytm mall या अन्य कही से ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हो।
इसकी प्रोसेस सबसे आसान है बस आपका kyc verified होना चाहिए एवं पोस्टपेड के अप्लाई पैन कार्ड नंबर आवश्यकता होगी और आपका postpaid activate हो जायेगा।
Bajaj Finserv एक फाइनेंस कंपनी है यह लोन के लिए काफी लोक्रपिय कंपनी है जो कि लोन पर कोई भी सामन खरीदना आसान बनाती है इससे आप इसके लिमिट के अनुसार कोई भी सामान जैसे लैपटॉप, मोबाइल, फ्रिज एवं अन्य सामान ऑनलाइन एवं ऑफलाइन खरीद सकते हो।
आपको बस फ़ोन खरीदने से पहले यह चेक करना होगा कि उस फ़ोन पर बजाज फिनसर्व emi मौजूद है या नहीं, अगर है तो buy पर क्लिक करे, EMI सेलेक्ट करे, कार्ड नंबर enter करे ऍम purchase कर ले।
इसके बिल का भुगतान आप अगले महीने या मासिक किस्तों में कर सकते हो और भुगतान करने के लिए आपके linked bank में बस पैसे होने चाहिए यह ऑटो कट कर लेता है।
Zest money भी ऑनलाइन लोन के लिए काफी लोकप्रिय कंपनी है जो ऑनलाइन लोन पर कुछ भी खरीदने के लिए जानी जाती है। इससे आप फ्लिपकार्ट, अमेज़न, myntra एवं अन्य शॉपिंग वेबसाइट से आसानी से शॉपिंग कर सकते हो एवं किस्तों में भुगतान कर सकते हो।
यह लोन की लिमिट आपके civil score के हिसाब से approve करता है यानी की आपका जितना अच्छा स्कोर होगा उतनी ज्यादा लिमिट मिलेगी। अगर आप मोबाइल फ़ोन या अन्य कुछ खरीदना चाहते है तो आपको ,
सबसे पहले इसमें शॉपिंग वेबसाइट सेलेक्ट करनी होगी, फिर लोन की amount fill करनी होगी, उसके बाद ये अप्रूवल में थोड़ा समय लेगा एवं आपको उस वेबसाइट का गिफ्टकार्ड दे देगा जिसे आप reedem करके उस सामान को खरीद पाओगे।
Kredit Be भी ज़ेस्ट मनी जैसा प्लेटफार्म है जो ऑनलाइन लोन देता है इससे आप कुछ भी ऑनलाइन खरीद सकते हो एवं उसका भुगतान अगले महीने या किस्तों में कर सकते हो।
यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से 1,000 से 2 Lakhs तक देती है एवं इसमें भी आपको वाउचर का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप फ्लिपकार्ट एवं अमेज़न से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हो।
इसकी मदद से आप नई मोबाइल फ़ोन आसानी से मासिक किस्तों में खरीद पाओगे एवं हर महीने उसका भुगतान करना होगा।
लोकल मार्केट भी एक काफी अच्छा ऑप्शन है किस्तों पर मोबाइल खरीदने के लिए, इसके लिए बस आपको आपके नजदीकी मोबाइल दुकान पर जाना होगा एवं बताना होगा कि आपको क़िस्त पर मोबाइल खरीदनी है,
बाकी की जानकारी आपको वो बता देंगे। लोन के लिए आपसे वो कुछ डाक्यूमेंट्स लेंगे जैसे – आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ एवं अन्य और इसके अलावा आप यह बात का ध्यान जरूर रखे कि आप जिस भी सर्विस का इस्तेमाल करने जा रहे हो वह सही है या नहीं एवं term and condition भी जरूर पढ़े डॉक्युमनेट sign करने से पहले।
ऑनलाइन या ऑफलाइन लोन पर मोबाइल लेने के लिए इन डाक्यूमेंट्स की आवशयकता होती है –
नोट – सभी platform की अलग अलग requirements होती है इसलिए हमने सभी आवश्यक डॉक्युमनेट्स के नाम शेयर करे है।
मोबाइल फोन लेने में जल्दीबाज़ी न करे, अच्छे से देखकर बजट में फ़ोन सेलेक्ट करे एवं जितने का लोन आप afford कर सकते हो उतना ही इस्तेमाल करे।
क़िस्त हमेशा अपनी सैलरी के 10 -15 % से ज्यादा नहीं रखे हो तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और अगर आपको 1 लाख क्रेडिट लोन मिली है इसका मतलब यह नहीं है कि सभी का इस्तेमाल करना है सोच समझ कर इस्तेमाल करे।
Online Loan Pe Phone kaise milta hai?
तो इस तरह आप ऑनलाइन emi, Gift Voucher या paylater के माध्यम के जरिये नए मोबाइल फ़ोन को किस्तों में खरीद सकते हो।
यह भी पढ़े
जैसा की आपने जाना Loan Pe Phone kaise le बिना क्रेडिट कार्ड के, मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा एवं Zero Down Payment Mobile Phones कैसे ले।
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और अगर इस पोस्ट से जुड़े कोई प्रश्न है तो कमेंट करके जरूर पूछे, हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई करने का प्रयास करेंगे।
आज के इस लेख में हम आपको किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले/ Mobile Number ki Call Details…
आज के इस लेख में हम आपको meter number se bijli bill check कैसे करे इसके बारे में जानकारी देने…
आज के इस लेख में हम आपके साथ PDF File Kaise Banaye? के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे…
किसी मोबाइल दुकान पर जाकर यदि आप दुकानदार से पूछते हैं कि Jio ka offer kaise check kare? तो वह…
इस पोस्ट में हम आपके साथ Jio Caller Tune Kaise Set Kare के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे…
आज के इस लेख में हम आपको Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इसके बारे में…