इस पोस्ट में हम आपके साथ Jio Caller Tune Kaise Set Kare के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे है यदि आप इसके बारे में जानने को इच्छुक है तो आप बिलकुल सही जगह आये है।
अगर आपने किसी जिओ यूजर को कॉल किया होगा तो आपने Caller Tune जरूर सुना होगा एवं आपका भी मन इसे सेट करने का किया होगा, लेकिन पूरा प्रोसेस पता न होने के वजह से नहीं कर पाए होंगे चिंता न करे इस पोस्ट के पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपने फ़ोन में caller tune लगा पाएंगे।
Jio Caller Tune सर्विस अपने कस्टमर्स को बिल्कुल फ्री में प्रोवाइड कराता है अन्य कई सारे सिम में आपको इसके लिए पैसे देने होते है लेकिन यहां आप इसे बिलकुल फ्री में सेट कर पाएंगे, तो चलिए जानते है कि Jio Caller Tune Kaise Lagaye।
जिओ में caller tune सेट करने के 4 तरीके है जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने जिओ नंबर पर Caller Tune सेट कर सकते हो 1. जिओ Saavn app के जरिये, दूसरा जिओ के नंबर पर मैसेज करके एवं अन्य । इस पोस्ट में आपको सभी तरीकों के बारे में जानने को मिलेगा, तो चलिए जानते है –
Jio Saavn App से caller tune सेट करना बहुत आसान है बस आपको निचे बताये गए steps को फॉलो करना होगा, उसके बाद आप जिओ tune सेट कर पाएंगे।
Note – सभी गाने Jiotune में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध नहीं है इसलिए आपको खुद से चेक करना होगा आपका कौन सा पसंदीदा गाना caller tune लगाने के लिए उपलब्ध है।
[ आप सैंपल प्ले करके सुन सकते हो कॉलर को यह कॉलर tune कैसा सुनाई देगा। ]
इन सब प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपको एक मेसेज प्राप्त होगा जो कुछ इस टाइप का होगा “As per your request, your Jio Tune song has been changed for your Jio Number” यह मैसेज successful जिओ tune सेट होने का है।
ये भी पढ़े: Jio Tower Installation Apply Online Hindi
आप SMS के द्वारा भी Caller Tune set कर सकते हो इसके लिए आपको किसी भी app को इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी बस आपको अपने पसंदीदा गाने का नाम जिओ के नंबर पर मेसेज करना पड़ेगा, चलिए जानते है कि इस तरीके से कैसे करे –
[आप किसी सिंगर या मूवी का नाम लिख कर भी भेज सकते हो ]
अब कुछ मिनट में वह caller tune एक्टिव हो जायेगा एवं उसका कन्फर्मेशन मेसेज भी आपको SMS के जरिये मिल जाएगा।
ये भी पढ़े: Jio 4G Internet Speed Kaise Badhaye
अगर आप जिओ सिम यूजर है तो आप my jio app जरूर इस्तेमाल करते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि आप इस app के मदद से भी अपने जिओ नंबर में कॉलर tune सेट कर सकते हो यदि नहीं तो चलिए जानते है इसके बारे में।
इस तरह आप my jio का इस्तेमाल करके jio tune activate कर सकते हो एवं इस सर्विस का फायदा उठा सकते हो।
Jio Caller Tune Copy करना बहुत आसान है, आपको जिस भी जिओ मोबाइल नंबर की Caller Tune पसंद है उस पर कॉल करें एवं * दबाये। इस तरीके से उस नंबर की कॉलर tune आपके नंबर copy एवं activate हो जाएगी।
कॉलर tune जैसे ही कॉपी होकर activate होगी, तुरंत आपको success का SMS भी आ जायेगा।
Jio me caller tune change करना बहुत आसान है इसके लिए बस आपको नए किसी गाने को directly caller tune सेट कर लेना है इसे आपके मोबाइल नंबर पर automatically जिओ caller tune चेंज हो जायेगा।
यदि आपको सेट किया हुआ कॉलर आपको हटाना/बंद करना है तो आप अपने जिओ नंबर से STOP लिखकर कर 56789 पर मैसेज सेंड कर दे, आपकी जिओ ट्यून कुछ ही समय में डीएक्टिवेट हो जाएगी और आपको इसका कन्फर्मेशन मैसेज आ जायेगा।
Note – अगर आप जिओ saavn फ्री यूजर है तो आप महीने में 1 बार ही कॉलर tune चेंज कर सकते हो यदि आप यह 1 बार से ज्यादा करना चाहते हो तो आपको जिओ saavn premium purchase पड़ेगा।
ये भी पढ़े:
इस पोस्ट में हमने आपके साथ Jio Caller Tune Kaise Set Kare से जुड़ी हुई सभी जानकारी शेयर की एवं 4 तरीको के बारे में बताया जिसकी मदद से आप आसानी से Jio me caller tune set कर सकते हो।
मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा एवं Jio Caller Tune की जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और यदि इस पोस्ट से जुड़ी हुई कोई प्रश्न है तो कमेंट जरूर करे।
आज के इस लेख हम आपके साथ Aadhar Card Se Loan Kaise Le बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Mudra Loan Kya Hota Hai के बारे में जानकारी शेयर करने जा…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Bajaj Finance Personal Loan Kaise Le के बारे में जानकारी शेयर करने…
क्या आप लोन पर नया फ़ोन खरीदना चाहते हो एवं आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है कि Loan Pe…
आज के इस पोस्ट में हम Jio Apn Settings के बारे में जानेगे, अगर आप एक जिओ सिम यूजर है…
आज के इस लेख में हम आपको Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इसके बारे में…