आज के इस लेख में हम आपको jio fiber net kaise lagaye इसके बारे में जानकारी देने वाले है यदि आप इसके बारे में जानना चाहते हो तो आप सही जगह आये हो।
यदि हम कुछ सालों पहले की बात करे तो इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत कम लोग करते थे परंतु अब ऐसा नही रहा है, क्योंकि अब हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगा है। जिस तरह दिन ब दिन इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने लगा है उसी तरह से लोग भी अपने घर पर इंटरनेट का कनेक्शन लगा रहे है।
लेकिन जब इंटरनेट कनेक्शन की बात आती है तब सबसे पहले लोगो के दिमाग मे जिओ फाइबर नेट का नाम ही आता है। तो इसी कारण आज हम आपको जिओ फाइबर का नेट कैसे लगाते है और इसके प्लान और प्राइस क्या है यह भी बताएंगे।
Jio Fiber net भारत में net उपलब्ध कराने वाली सबसे लोकप्रिय ब्रॉडबैंड service है और पिछले एक साल में इसने अपने बहुत कस्टमर बना लिए है।
Jio Fiber को पिछले साल अगस्त 2019 में रिलायंस कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया था और तब से इसने कई ग्राहकों का ध्यान आकर्षित किया और इस वजह से बहुत सारे सवाल पूछे जा रहे थे कि इस सेवा का लाभ कैसे उठाया जाए और Jio फाइबर कैसे इनस्टॉल किया जाता है।
आपको बता दें कि jio रिलाइंस कंपनी आपको jio Fiber net आसानी से उपलब्ध कराने के लिए काफी प्रयास कर रही है।
Jio आपके क्षेत्र में और पूरे देश में jio Fiber net प्रदान करने के लिए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इन दिनों बड़ी संख्या में ऐसे यूज़र्स हैं जो jio fiber ब्रॉडबैंड सर्विस का उपयोग करते हैं और अपनी इंटरनेट गति और कनेक्शन से पूरी तरह संतुष्ट हैं।
अब हम आपको jio fiber net के इंस्टालेशन प्लान और कीमत बताने वाले है।
आपको यह बात जानकर खुशी होगी कि Jio एक्टिवेशन व डिएक्टिवेशन के साथ-साथ इंस्टॉलेशन प्रोसेस में कोई भी चार्जेस आपसे नहीं लेता है। यदि कस्टमर कनेक्शन से संतुष्ट नहीं है और अपने एकाउंट को डीएक्टिवेट करना चाहता है तो सभी सिक्योरिटी अमाउंट jio द्वारा वापस कर दी जाती है।
Jio रिफंड अमाउंट की सामान्य समयावधि लगभग 45 दिन है और पिछले ऑफर में jio बताता है कि पहले तीन महीने का कनेक्शन हर महीने 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ फ्री है। आपको यह भी जान लेना चाहिए कि अलग-अलग प्लान में स्पीड अलग-अलग होती है।
जियो कंपनी ने हाल ही में कहा था कि जियो फाइबरनेट वर्तमान में प्रीपेड कनेक्शन के लिए अपनी सर्विसेज प्रदान कर रहा है लेकिन यह सेवा पोस्टपेड के लिए भी जल्द ही उपलब्ध होने वाली है, तो चलिए अब हम नीचे आपको जिओ नेट प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताते है।
जैसा कि आपने पढ़ा की यह सबसे ज्यादा स्पीड प्रदान करने वाला फाइबर wifi है तो आपने जरूर सोचा होगा कि इसका कीमत काफी ज्यादा होगा लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है जिओ फाइबर का प्लान सिर्फ ₹399 से शुरू होता है एवं यह ₹8499 तक का है।
बस आपको अपने uses के अनुसार प्लान सेलेक्ट करना है और आप इसका इस्तेमाल कर पाओगे, अगर हम बिल की बात करे तो वो month के end में देना होता।
अगर हम प्लान की डिटेल में जाये तो 399 में आपको 30MB प्रति सेकंड के हिसाब से स्पीड मिलेगी एवं ₹8499 में आपको 1GB प्रति सेकंड के हिसाब से लेकिन सब प्लान में लिमिट 100 GB प्रति दिन की मिलती है एवं यह ख़त्म हो जाने पर स्पीड घट कर 1MBPS चली आती।
इसके साथ ही अगर आप ₹999 या उससे अधिक का प्लान सेलेक्ट करते हो तो आपको 12+ apps के सब्सक्रिप्शन भी साथ में मिलेंगे जिसे आप ऑनलाइन एन्जॉय कर सकते हो।
ये भी पढ़े: Jio Apn Setting कैसे करे? – आसानी से स्पीड बढ़ाये
यदि आप जिओ फाइबर नेट का इस्तेमाल करते है तो यह वाकई में एक अच्छी बात है क्योंकि जिओ नेट की सर्विसेस बहुत ही अच्छी है। चलिए हम आपको जीओ फाइबर नेट की सर्विसेस की लिस्ट नीचे बताते है।
ऊपर दी गयी सभी सर्विसेस आपको जिओ फाइबर नेट के द्वारा दी जाती है।
अभी के समय में Jio Fiber काफी शहरो में आ चूका है जिसमे tier 1 एवं tier 2 cities सबसे पहले आती है एवं इसके अलावा अन्य काफी सारे जगहों पर भी उपलब्ध है जिसे यूजर के इंटरेस्ट के अनुसार सेलेक्ट करा गया है।
यदि आप इसका सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हो तो सबसे पहले आपको यह पता करना होगा कि यह आपके लोकेशन पर उपलब्ध है या नहीं, अगर यह नहीं होगा तो आपको सब्सक्रिप्शन नहीं मिल पायेगा।
हालांकि आप आपके एरिया तक आने का इंतज़ार कर सकते हो एवं जब यह आ जाये तो आप अप्लाई करके इसके टॉप स्पीड का फायदा उठा सकते हो।
यदि आप जिओ फाइबर नेट लगाना चाहते है तो इसकी प्रोसेस काफी आसान है आप घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है जैसे ही आप ऑनलाइन अप्लाई करेंगे उसके दो से तीन बाद जिओ से कोई एजेंट आएगा और आपके घर जिओ फाइबर नेट इनस्टॉल कर देगा।
लेकिन यदि आप जिओ फाइबर इनस्टॉल करना चाहते है तो उसके लिए पहले आपको 2500 रुपये जमा करना होता है यह 2500 रुपये आपको सिक्योरिटी के लिए जमा करना होता है, फिर जब आप इनका जिओ फाइबर वापस करते है तो आपको आपके 2500 रुपये लौटा दिए जाते है।
तो चलिए अब हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी देते है कि आखिर आप कैसे घर बैठे बैठे जिओ फाइबर नेट के लिए अप्लाई कर सकते है।
यदि आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते है तो आप आसानी से जिओ फाइबर नेट के लिए अप्लाई कर सकते है। यह तो था ऑनलाइन तरीका लेकिन यदि आपको बहुत जल्द ही जीव फाइबर इनस्टॉल करना है तो आप ऑफलाइन तरीके का इस्तेमाल कर सकते है तो चलिए वह तरीका भी जानते है।
ये भी पढ़े: Jio 4G Internet Speed Kaise Badhaye?
यदि आप ऑनलाइन तरीके से जिओ फाइबर नेट लगाना चाहते है तो इसके लिए आपको 2 से 3 दिन का समय लग सकता है, परंतु यदि आपको बहुत जल्द से जल्द जिओ फाइबर नेट इनस्टॉल करना है तो इसके लिए आपको किसी नजदीकी जिओ स्टोर में जाना होगा और वहां पर जाकर जिओ फाइबर नेट के लिए एक फ़ॉर्म भरना होगा।
अब जैसे ही आप फॉर्म भरते है उसके कुछ घंटों बाद जिओ एजेंट आपके घर के एड्रेस पर आकर जिओ फाइबर नेट इनस्टॉल कर देगा।
ये भी पढ़े:
इस लेख में आपने जाना कि jio Fiber net kaise lagaye एवं इसके बारे में सभी अन्य जानकारिया भी जानी। हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा।
यदि इस पोस्ट से जुड़े कोई प्रश्न है तो कमेंट करके जरूर पूछे और यदि आपको आज का लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
आज के इस लेख हम आपके साथ Aadhar Card Se Loan Kaise Le बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Mudra Loan Kya Hota Hai के बारे में जानकारी शेयर करने जा…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Bajaj Finance Personal Loan Kaise Le के बारे में जानकारी शेयर करने…
क्या आप लोन पर नया फ़ोन खरीदना चाहते हो एवं आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है कि Loan Pe…
आज के इस पोस्ट में हम Jio Apn Settings के बारे में जानेगे, अगर आप एक जिओ सिम यूजर है…
आज के इस लेख में हम आपको Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इसके बारे में…