क्या आप जियो की इंटरनेट स्पीड से परेशान है? यदि हा तो यह पोस्ट आपके लिए है इस पोस्ट में हम आपके साथ Jio 4G Internet Speed Kaise Badhaye की जानकारी शेयर करने जा रहे है जिससे आप अपने इंटरनेट स्पीड को बेहतर कर सकते है।
जिओ सिम के लॉन्च होने के बाद इंटरनेट काफी सस्ते हो गए है एवं इंटरनेट users की संख्या सभी दिन बढ़ती जा रही है जो कि काफी अच्छा है सभी लोग डिजिटल हो रहे है एवं इंटरनेट का जम कर इस्तेमाल कर रहे है लेकिनकई बार slow internet की समस्या जिओ में आती है,
जो कि काफी परेशान करता है सबको, इस पोस्ट में हम जानेंगे कि जिओ की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं, jio 4g internet speed बढ़ानेका कोई बड़ा प्रोसेस नहीं है बस आपको बताए गए टिप्स एवं ट्रिक्स को फॉलो करना है उसके बाद आपके जिओ 4g की स्पीड काफी हद तक अच्छी हो जाएगी, तो चलिए जानते है।
इंटरनेट पर Jio 4G Internet Speed badhane के कई सारे तरीके मौजूद है जिसमे से कुछ काम करती है कुछ नहीं एवं कुछ मौजूद ही नहीं है। इस पोस्ट में आपको 4 तरीकों के बारे में जानने को मिलेगा एवं साथ में 2 टिप्स भी,
जिसे मैंने इस्तेमाल किये है एवं वह मेरे लिए वर्क कर रही है , तो चलिए जानते इन तरीकों के बारे में। शुरुआत करते है स्लो इंटरनेट की समस्या जिओ में क्यों आती है से।
जिओ इंटरनेट स्पीड स्लो होने के कई कारण होते है जैसे :
कई बार इंटरनेट स्पीड स्लो होने का कारण नेटवर्क connectivity होता है जो की सही से कनेक्ट नहीं रहता इसलिए इंटरनेट slow चलती है या चलती ही नहीं है इसके लिए मै एक छोटा सा हैक शेयर शेयर कर रहा हु जिसके जरिये आप इसे फिक्स करने का try कर सकते है।
यह भी पढ़े: Jio Tower Installation Apply Online Hindi
airplane mode mode काफी अच्छा वर्क करता है इसे आप refreshing के रूप में इस्तेमाल कर सकते है। अगर नेटवर्क कम आ रही है तो एक बार Turn on एवं off airplane mode करके देखे इससे काफी हद तक यह सोल्व हो जाता है एवं इंटरनेट स्पीड पहले जैसा हो जाता है।
दरसअल एयरप्लेन मोड ऑन करने से बैकग्राउंड में रन हो रहे एप्प में यूज़ हो रहे डाटा रुक जाते है और ऑफ करने पर वह फ्रेश होता जिससे आपको अच्छी स्पीड देखने को मिलती है।
calling के बारे में कई सारे लोगों को पता होगा अगर इंटरनेट स्लो चल रही है लेकिन कुछ देर पहले अच्छी थी तो आप इससे boost करके वापस सही कर सकते है इसके लिए आपको बस अपने घर के किसी मोबाइल नंबर पर कॉल करना होगा एवं रिसीव करके फिर काट।
बस याद रखे calling के दौरान आपके फोन का इंटरनेट ऑन हो उसके बाद आपको अच्छा से स्पीड में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
अगर ऊपर बताई अगर ट्रिक्स आपके लिए काम नहीं कर रही है तो आप इन 4 तरीको को फॉलो करके jio 4g internet speed बढ़ा सकते है।
कई सारे स्मार्टफोन्स में सिंगल 4g connectivity ऑप्शन होता जिसके कारण आपको दूसरे सिम स्लॉट में अच्छे स्पीड नहीं मिलते है या इंटरनेट चलता ही नहीं है तो इसमें आपको सिम स्लॉट चेंज करके का ऑप्शन रहता है जिससे आप अपने फ़ोन के 4g स्लॉट में सिम लगा सकते हो फिर स्पीड आपकी सही हो जाएगी।
अगर आपके फ़ोन में दोनों 4g स्लॉट है एवं स्पीड नहीं आ रही है तो आप भी इस method को try कर सकते हो शायद यह आपके लिए भी वर्क कर जाये।
APN सेटिंग्स से भी इंटरनेट स्पीड पर फर्क पड़ता है एवं कई बार इसके कारण भी इंटरनेट स्लो चलता है अगर आपको ऐसा लग रहा है कि यह reason है तो आप नए apn को add करके चेक कर सकते है।
apn add करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग में जाये फिर मोबाइल नेटवर्क पर फिर Access Point और फिर New APN पर क्लिक करे उसके बाद निचे दिए गए APN setting को add करे।
अगर आपके फ़ोन में स्लो इंटरनेट स्पीड का यह कारण होगा तो इससे काफी अच्छा हो जायेगा एवं आपको पहले जैसी इंटरनेट स्पीड मिलने लगेगी।
यह भी पढ़े: Jio Apn Setting कैसे करे? – आसानी से स्पीड बढ़ाये
कई बार हम कोई भी ऐप इनस्टॉल कर लेते है या फाइल डाउनलोड कर लेते है जिसके कारण फ़ोन स्लो हो जाता है एवं इंटरनेट स्पीड पर भी इससे फर्क पड़ता है इसलिए आपको समय पर वायरस स्कैन करना चाहिए एवं फालतू को डिलीट करते रहना चाहिए।
अगर आपको लगता है आपका फ़ोन स्लो है और उससे जिओ के इंटरनेट स्पीड पर भी फर्क पर रहा है तो आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से कोई अच्छी से antivirus app डाउनलोड करे व वायरस स्कैन करे इससे आपका फ़ोन काफी फ़ास्ट हो जायेगा एवं इंटरनेट स्पीड में भी सुधार आएगा।
इस सेटिंग्स के साथ आप only LTE को भी enable कर सकते है। निचे दिए steps को फॉलो करे –
ऐसा करने के बाद आप एक बाद स्पीड टेस्ट करके देखे।
सेटिंग्स सेव होने के बाद अपने फ़ोन को restart करे एवं इंटरनेट स्पीड चेक करे वह पहले से बेहतर होगा। टेस्ट करने के लिए आप किसी भी app को play स्टोर से डाउनलोड करके देखे उससे आप स्पीड आसानी से पता कर सकते है।
यदि इस सभी मेथड को अप्लाई करने के बाद आपके जिओ सिम का स्पीड नहीं बढ़ रहा है तो customer care को कांटेक्ट करे इससे अगर आपके एरिया में अगर नेटवर्क कन्नेक्टविटी की समस्या होगी तो कंपनी उसे फिक्स करेगी।
हालांकि कई सारे समस्याओ को हल होने में कई महीने लग जाते है। नेटवर्क कन्नेक्टविटी मेरे एरिया में भी थी जिसका कम्प्लेन मैंने जिओ customer care को किया लेकिन टावर लगने में 5 महीने लग गए इसलिए थोड़ा समय लग सकता है लेकिन हल जरूर हो जायेगा।
यह भी पढ़े:
इस पोस्ट में हमने Jio 4G Internet Speed Kaise Badhaye की गाइड शेयर की एवं साथ में 7 ट्रिक भी जिससे आप अपने जिओ 4g इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हो एवं इंटरनेट का आनंद उठा सकते हो।
मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी एवं यह आपके लिए उपयोगी रहा होगा यदि इस पोस्ट से जुड़े हुई कोई प्रश्न या कोई ट्रिक्स जो कि उपयोगी है तो कमेंट करके जरूर बताये एवं यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
आज के इस लेख हम आपके साथ Aadhar Card Se Loan Kaise Le बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Mudra Loan Kya Hota Hai के बारे में जानकारी शेयर करने जा…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Bajaj Finance Personal Loan Kaise Le के बारे में जानकारी शेयर करने…
क्या आप लोन पर नया फ़ोन खरीदना चाहते हो एवं आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है कि Loan Pe…
आज के इस पोस्ट में हम Jio Apn Settings के बारे में जानेगे, अगर आप एक जिओ सिम यूजर है…
आज के इस लेख में हम आपको Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इसके बारे में…