Gallery Se Delete Photo Kaise Laye?: दोस्तो आज के समय में मोबाइल में फ़ोटो लेना एक आम सी बात हो गयी है, हम अक्सर अपने फ़ोन से फ़ोटो लेते है, ज्यादातर शादी में , बड़े समारोह या फिर किसी अपने के जन्मदिन पर,
हम इन सभी गोल्डन लम्हो को अपने मोबाइल में कैद कर लेते है, क्योंकि इनसे ही हमारी सबसे प्यारी यादे जुड़ी हई होती है, लेकिन क्या हो अगर आपके मोबाइल से आपकी यह फोटोज गलती से गलती से मिट जाये।
यह अक्सर काफी लोगो के साथ हो जाता है जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है कई बार तो महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की फोटोज भी होती है लेकिन क्या आपको पता है डिलीट हुए फोटोज को हम वापस ला सकते है?
आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ कई तरीके शेयर करने जा रहे है जिससे Delete Huye Photo Wapas Kaise Laye से जुड़े जानकारी बस एक प्रश्न बन कर न रह जाये, तो चलिए जानते है।
वैसे तो गैलरी से डिलीट फोटो को वापस लाने के काफी सारे तरीके है लेकिन इस पोस्ट में हम कुछ मुख्य तरीके जो बहुत आसान है और जिसे मैंने इस्तेमाल करा है वो शेयर करने जा रहे है।
गैलरी से डिलीट की हुई फ़ोटो को वापिस लेने के लिए बहुत सारे एप्प्स आते है, जिनको डाऊनलोड करके आप अपनी सभी डिलीट pics को recover कर सकते है,
और सबसे लास्ट में हम आपको आपकी फ़ोटो वापिस लाने का सबसे आसान तरीका भी बतायेगे, ये उन लोगो के लिए है जो कम मेमोरी का मोबाइल यूज़ करते है या फिर जिन्हें ज्यादा apps डाऊनलोड करना पसंद नहीं है उनके लिए उपयोगी होगा।
दोस्तो मोबाइल से डिलीट हुई फ़ोटो को वापिस लाने के लिए यह app बहुत ही कारगर है, प्ले स्टोर पर आप इसको आराम से फ्री में डाऊनलोड कर सकते है एवं बहुत ही आसानी से डिलीट हो गए फोटोज को रिकवर कर पाओगे।
1.इस एप्प से pics वापिस लाने के लिए सबसे पहले आपको इस app को install करना होगा
2.उसके बाद इस एप्प को ओपन करने के बाद आपको search the image बाले ऑप्शन पर क्लिक करके सर्च ऑप्शन को एक्टिवेट कर देना है।
3. इसके बाद कुछ सेकंड आपको रुकना होगा, इसके बाद इसी app में आपके मोबाइल की सभी delete हुई फ़ोटो दिखने लगेंगी।
4. उसके बाद आपको उन सभी जरूरी फ़ोटो को सेलेक्ट कर लेना है जो आपसे गलती से डिलीट हुई थी। और फिर आपको रिकवर all images पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपके गैलरी में सभी फ़ोटो फिर से वापिस आ जायेगी।
दोस्तो Disk Digger photo recovery काफी अच्छा ऐप है इसकी मदद से आप अपने मोबाइल की सभी डिलीट हुई फ़ोटो वापिस ला सकते है, लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल रुट होना जरूरी है।
अगर आपका मोबाइल रुट नही है तो यह एप्प सही तरह से काम नही करेगा और अगर आपका मोबाइल रुट है तो सबसे पहले आपको इस एप्प को इनस्टॉल करना होगा और स्कैन करना पड़ेगा।
लेकिन आपको एक बात का खास ध्यान रखना कि मोबाइल रुट करने से आपका मोबाइल खराब भी हो सकता है, क्योंकि रुट के बाद से मोबाइल के सॉफ्टवेयर में बग्स आ जाते है इसीलिए आप कभी भी यूट्यूब की किसी भी वीडियो के चक्कर में आकर अपने मोबाइल को रुट मत करना।
यह भी एक कमाल का एप्प है इसकी मदद से आप अपने पूरे मेमोरी कार्ड की फ़ोटो को रिकवर कर सकते है और यह app आपके कंप्यूटर में भी सपोर्ट करता है.
यह app recycle bin के तरह काम करता है इसीलिए इस एप्प से फ़ोटो वापिस लेने के लिए पहले यह आपके मोबाइल में इस एप्प का होना जरूरी है नहीं तो आप डिलीट हुए फोटोज एवं फाइल्स को रिकवर नहीं कर पाओगे।
यह app भी काफी उपयोगी App है आप इस Undelete 360 की मदद से अपनी फोटोज को आसानी से रिकवर कर पाओगे इसके लिए बस आपको निचे बताये गए तरीके को फॉलो करना है।
अपनी फ़ोटो को वापिस लेने के लिए इसका भी उपयोग कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको –
1. इस app को मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा
2. इसके बाद आपको इस एप्प को खोलकर इसके scan ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3. App की स्कैनिंग पूरी होने के बाद आपके सामने आपकी सभी delete हुई फ़ोटो Show हो जायेगी।
4. इसके बाद आपको सभी फ़ोटो को सेलेक्ट करके , फ़ाइल को कहाँ पर रिस्टोर करना है वो सेलेक्ट करे।
5. इसके बाद आपको रिकवर all images पर क्लिक कर देना है, इसके कुछ देर बाद आपकी सभी डिलीट हुई फ़ोटो वापिस आपके गैलरी में show होने लगेगी।
Dig deep image restore काफी अच्छा लोकप्रिय app है इसकी मदद से आप डिलीट हो गए फोटोज को वापस रिकवर कर सकते हो वो भी बहुत आसानी से।
1. सबसे पहले इसको मोबाइल में इनस्टॉल करना है उसके बाद इसे ओपन करना है।
2. App के ओपन होते ही आपके द्वारा डिलीट किये हुए सभी फ़ोटो ओर फोल्डर show करने लगेंगे, जिन्हें आप सेलेक्ट करके वापिस से रिकवर कर सकते है।
अन्य apps जिसकी मदद से भी आप डिलीट किये गए फोटोज एवं फाइल्स को रिकवर कर सकते हो बहुत ही आसानी से।
दोस्तो तो यह रहे डिलीट हई फ़ोटो को वापिस लाने वाले कुछ एप्प्स वैसे तो मार्केट में बहुत सारे apps है लेकिन उनमें से कुछ ही अच्छे एवं उपयोगी है जिनके बारे में हमने आपको बता दिया है।
आपने अभी इस पोस्ट से अपनी डिलीट हुई फ़ोटो को वापिस लाना सीखा है जो कि काफी आसान व उपयोगी तरीका था लेकिन आपने कभी यह सोचा है कि अगर आपका मोबाइल किसी दिन चोरी हो गया और उसमें आपकी लाइफ की सबसे प्यारी फोटोज भी चोर के पास चली जाए तो उन्हें आप कैसे रिकवर कर पाओगे?
इसमें आपकी मदद फोटो रिकवरी app भी नहीं कर पायेगी लेकिन ऐसा नही है, भले ही आपका मोबाइल चोरी हो जाये तब भी आप उन सभी pics और वीडियो को वापिस से रिकवर कर सकते है वो भी बहुत आसान स्टेप्स को फॉलो करके तो चलिए जानते है।
जी हाँ दोस्तो इस एप्प की मदद से आपकी फ़ोटो हमेशा के लिए सेफ रहेगी, फिर भले ही आपके कितने भी मोबाइल Devices चेंज न करलो इससे आपको images एवं फाइल्स को कोई फर्क नहीं पड़ेगा इस एप्प की मदद से आप अपने मोबाइल के वीडियो भी वापिस से रिस्टोर कर सकते है।
Google photos गूगल के द्वारा बनाया गया ऐप है जो कि क्लाउड स्टोरेज हमे प्रदान करता है इसकी मदद से हम अपने फोटोज को इसपर स्टोर करके रख सकते है बस आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
इस app की ख़ास बात यह है कि इसमें आपको सब डाटा खुद से अपलोड नहीं करना पड़ता यह सब खुदसे कर लेता है बस आपको Sync option को ON रखना है एवं मोबाइल डाटा को भी ,
इससे जब भी आप नए इमेज कैप्चर करोगे यह खुदसे डिटेक्ट करके सर्वर पर अपलोड कर देगा।
1. वैसे तो आज कल सभी न्यू स्मार्टफोन में गूगल फोटोज एप्प आता है, लेकिन हम अक्सर उसे ऑन नही रखते है, और किसी किसी मोबाइल में यह एप्प नही होता है इसके लिए आपको इसे इनस्टॉल करना पड़ेगा।
2. सबसे पहले आपको बता दे कि यह app आपकी gmail id पर ही वर्क करता है, जो कि सभी मोबाइल्स का एक main base होता है।
3. आपको सबसे पहले गूगल फोटोज ओपन करना है, और इसमें अपनी जीमेल से लॉगिन कर लेना है।
4. लॉगिन करने के बाद आपके सामने खाली खाली से बैकग्राउण्ड शो करेगा, इसके बाद आपको मोबाइल में राइट साइड ऊपर की ओर क्लिक करना है।
5. इसके बाद आपके सामने बैकअप बाला ऑप्शन खुलकर आएगा जिसे आपको ऑन कर देना है।
6. इसके बाद आपकी सभी फ़ोटो आपके इस अप्प में सेव हो जायगी, ओर भविष्य में आप जो भी फ़ोटो लेंगे उसकी एक कॉपी इस एप्प में खुद ही सेव हो जाया करेगी।
दोस्तो इसके लिए भी आपको गूगल फोटोज अप्प की जरूरत पड़ेगी , इसके लिए आपको –
1. सबसे पहले नए मोबाइल में इस app को ओपन कर लेना है
2. उसके बाद आपके सामने आपके पिछले मोबाइल की सभी फ़ोटो सामने आ जायेगी,
3. इसके बाद आपको मोबाइल में राइट साइड ऊपर की ओर फिर से क्लिक करना होगा ।
4. वहां पर आपको अपनी इन सभी फोटोज को Re-Download करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
5. आप इन सभी फोटोज को एक साथ भी रिकवर कर सकते है या फिर एक एक करके भी रिकवर कर सकते है।
यह भी पढ़े:
दोस्तो आज के इस आर्टिकल से जाना कि Gallery Se Delete Photo Kaise Laye, मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा एवं आपके लिए यह उपयोगी रही होगी।
यदि इस पोस्ट से जुड़े कोई प्रश्न है तो कमेंट जरूर करे और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
आज के इस लेख हम आपके साथ Aadhar Card Se Loan Kaise Le बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Mudra Loan Kya Hota Hai के बारे में जानकारी शेयर करने जा…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Bajaj Finance Personal Loan Kaise Le के बारे में जानकारी शेयर करने…
क्या आप लोन पर नया फ़ोन खरीदना चाहते हो एवं आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है कि Loan Pe…
आज के इस पोस्ट में हम Jio Apn Settings के बारे में जानेगे, अगर आप एक जिओ सिम यूजर है…
आज के इस लेख में हम आपको Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इसके बारे में…