पैन कार्ड का इस्तेमाल आज के समय में हर एक इंसान करता है। पैन कार्ड आज के समय में हर एक नागरिक के पास होना अनिवार्य है। बिना पैन कार्ड के किसी भी नागरिक का कोई भी काम सही ढंग से नहीं हो सकता है। इसीलिए हर एक नागरिक के पास अपना सही पैन कार्ड होना चाहिए।
बैंक में यदि सही जानकारी देनी होती है तो उस समय पैन कार्ड ही सबसे महत्वपूर्ण होता है। देश में किसी भी तरह की फाइनैंशनल ट्रांजैक्शन और इनकम टैक्स के लिए पैन कार्ड का होना बेहद जरूरी है। इसलिए कई बार लोग duplicate pan card apply kaise kare? के बारे में भी सर्च करते हैं।
ना केवल इनकम टैक्स से जुड़ी जरूरतों बल्कि आईडी प्रूफ के तौर पर भी परमानैंट अकाउंट नंबर (PAN) के लिए भी इसका काफी महत्व है। इस बीच यदि आप का पैन कार्ड कहीं खो जाता है तो अवश्य ही आपको बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
इसीलिए आपको जल्द से जल्द एक दूसरा पैन कार्ड बनवाना चाहिए। यदि आप जानना चाहते हैं कि duplicate pan card apply kaise kare? तो बता दें दूसरा पैन कार्ड बनवाना इतना भी मुश्किल नहीं होता है। आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा अपना दूसरा डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवा सकते हैं।
अपना डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवाने के लिए आप आवेदन दे सकते हैं। जिसके बाद बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको आपका डुप्लीकेट पैन कार्ड मिल जाएगा। PAN card के लिए आवेदन आप ऑनलाइन दे सकते हैं। जिसके 15 दिन के भीतर ही आपको आपका नया डुप्लीकेट पैन कार्ड मिल जाएगा।
लेकिन हां आवेदन करने से पहले आपको यह जान लेना होगा कि डुप्लीकेट पैन कार्ड में वही जानकारियां दी जाएंगी जो जानकारियां आपके खोए हुए पैन कार्ड में दी गई है। कोई भी नई जानकारियां उसमें अपडेट नहीं की जाएगी यानी की आपको अपने पुराने पैन कार्ड की सिर्फ डुप्लीकेट कॉपी ही दी जाएगी जिसमें पैन नंबर सेम ही रहेगा।
PAN card का पूरा नाम permanent account number होता है। जैसा कि आप सब जानते हैं कि पैन कार्ड का इस्तेमाल एक आईडी कार्ड के रूप में किया जाता है लेकिन इसके अलावा भी इसका इस्तेमाल एक अलग तरीके से किया जाता है। PAN card इस्तेमाल वित्तीय लेनदेन के लिए किया जाता है। यदि आप कहीं संगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे हो तो सैलरी के लिए पैन कार्ड का होना अनिवार्य है।
इस पैन कार्ड में एक 10 डिजिट का नंबर होता है जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा निर्धारित किया जाता है जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लिए बहुत जरूरी होता है। अब आप मुझसे बहुत से लोगों को इस 10-digit के बारे में कुछ जानकारी नहीं है। पैन कार्ड में जो 10 डिजिट होता है,
उस के द्वारा आपकी पूरी जन्मकुंडली निकल सकती है। पैन कार्ड केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अंतर्गत आता है जो बहुत जरूरी होता है। 1 जनवरी 2005 में आयकर अधिनियम 139A के तहत इसे एक जरूरी प्रक्रिया के रूप में घोषित किया गया है।
तो चलिए, अब जानते है कि आप किस प्रकार डुप्लीकेट पैन कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। duplicate pan card apply kaise kare के बारे में जानने के लिए नीचे दी गईं स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले NSDL e-Gov के ऑफिशल पोर्टल (https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.htm)l पर जाएं।
स्टेप 2: उसके बाद Application Type ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर ‘Changes or Correction in existing PAN data/Reprint of PAN Card (No changes in Existing PAN Data)’ ऑप्शन को चुनें।
स्टेप 3: अब नीचे दिए विकल्पों में से “कैटेगरी” ऑप्शन को सेलेक्ट करें और उसमें से अपने आवश्यकतानुसार विकल्प का चयन करें।
स्टेप 4: अब अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल अड्रेस और मोबाइल नंबर फिल करे।
स्टेप 5: अपने सभी जानकारियां फील करने के बाद Captcha फिल करे।
स्टेप 6: Captcha सही प्रकार से फिल करने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 7: अब पैन कार्ड के डुप्लीकेट कॉपी को प्रिंट करवाने के लिए अपने दिए गए ईमेल पर जो ओटीपी आया हो उसके नीचे मौजूद लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 8:अब आपकी स्क्रीन पर आपके पैन ऐप्लिकेशन को सबमिट करने के लिए एक नया पेज खुल जाएगा। तीन ऑप्शन में से ‘Submit digitally through e-KYC & e-Sign (paperless)’ ऑप्शन को चुनें।
स्टेप 9: इसके बाद आपको अपनी कॉन्टैक्ट डीटेल्स को फिल करना होगा।
स्टेप 10: अब अपने एड्रेस संबंधित सभी जानकारियों को ठीक प्रकार से भरे।
स्टेप 11: ध्यान रहे कि आपको इस फॉर्म के साथ कोई डॉक्युमेंट्स अटैच करने की जरूरत नहीं होगी। Aadhaar Card से सारी जानकारी ऑटोमैटिकली फेच हो जाएंगी। आगे बढ़ने के लिए Declaration पर टिक करें।
स्टेप 12: पूरे फॉर्म को भर लेने के बाद यदि फॉर्म में कहीं कोई गलती हुई हो तो वह स्क्रीन पर अपने आप ही दिख जाएगी अथवा आप अपने अनुसार भी मैनुअली अपनी गलतियां सही कर सकते हैं। चेक करने के बाद यदि सब कुछ ठीक हो तो Proceed बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 13: अब आप पेमेंट सेक्शन पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। यहां आपको डिमांड ड्राफ्ट/नेट बैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड जैसे पेमेंट ऑप्शन के जरिए पेमेंट करना होगा।
स्टेप 14: पेमेंट के सफल होने के बाद 15 अंकों वाले एक्नोलेजमेंट नंबर के साथ एक फॉर्म आपको भेजा जाएगा ताकि आप पैन कार्ड के स्टेटस को ट्रैक कर सकें।
अगर आपका आधार ऑथेंटिकेशन सफलतापूर्वक हो जाता है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी पर OTP भेजा जाएगा। ताकि आधार बेस्ड ई-साइन जेनरेट हो सके। अब duplicate pan card kaise mangaye, से संबंधित सभी प्रश्नों के हल मिल गये होंगे।
आप चाहें तो एक्नोलेजमेंट स्लिप का प्रिंट आउट निकालकर NSDL-egov ऑफिस में फिजिकल डॉक्यूमेंट प्रूफ के साथ भेज सकते हैं। इस स्लिप में दिए फोटोग्राफ को चिपकाकर और इसके साथ फॉर्म पर साइन करें। ध्यान रहे लिफाफे पर एक्नोलेजमेंट नंबर के साथ ‘Application for Reprint of PAN’ लिखें और इसे NSDL-egov ऑफिस के ऑफिशियल पते पर ऑफिस समयानुसार पोस्ट द्वारा भेज दे।
यह भी पढ़े – PAN Card Kaise Banaye ?
पैन कार्ड की बहुत सारी उपयोगिता और विशेषताएं होती हैं। बढ़ते हुए समय में व्यापार को मद्देनजर रखते हुए पैन कार्ड एक जरूरी कागजात बन चुका है जिसकी बहुत से विशेषताएं हैं जो इस प्रकार निम्नलिखित है –
• किसी संपत्ति खरीदने या बेचने समय पैन कार्ड एक विशेष भूमिका निभाता है।
• कोई वाहन खरीदने या बेचने समय पैन कार्ड जरूरी होता है।
• 50 हजार से अधिक के धनराशि को लेन-देन करने के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है।
• किसी भी बैंक में नया खाता खोलने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य होता है।
• 25 हजार से अधिक धनराशि किसी भी होटल में भुगतान करने के लिए कार्ड का होना जरूरी है।
• 50 हजार से अधिक धनराशि को शेयर्स में लेन देन के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है।
पैन कार्ड के बहुत सारे लाभ होते हैं जिससे किसी भी सरकारी काम को आसानी से पूरा किया जा सकता है।जो इस प्रकार निम्नलिखित हैं –
• पैन कार्ड हर तरह के जॉब में काम आता है जैसे पार्ट टाइम जॉब ,फुल टाइम जॉब।
• इसका उपयोग एक आईडेंटिटी कार्ड के रूप में किया जाता है जिसका उपयोग आप भारत में किसी भी स्थान पर कर सकते हैं।
• PAN card टैक्स से संबंधित सभी परेशानियों से बचाता है।
• पैन कार्ड को अपने सैलरी अकाउंट से जोड़ना बहुत फायदेमंद होता है।
• पैन कार्ड द्वारा ही आम आदमी आयकर रिटर्न भर सकता हैं।
• पैन कार्ड का उपयोग demat अकाउंट यानी शेयर की खरीद बिक्री के लिए भी बहुत आवश्यक है।
• पैन कार्ड का उपयोग ऑनलाइन ट्रेन अथवा फ्लाईट की टिक बुक करने के लिए भी आवश्यक तौर पर इस्तेमाल किया जाता हैं।
• पैन कार्ड का उपयोग टैक्स (कर) कटौती स्रोत को जमा करने एवं वापस पाने दोनो ही कार्यों के दौरान इस्तेमाल किया जाता है।
वर्तमान समय में पैन कार्ड लोगों के पहचान का एक विशिष्ट पहचान पत्र है। अतः लोगों में इससे संबंधित अनेक भ्रांतियां फैली हुई है। कई लोगों का मानना है कि घरेलू महिलाओं को पैन कार्ड की कोई जरूरत नहीं है लेकिन यह पूरी तरह से गलत है।
पैन कार्ड घरेलू महिलाओं के लिए भी उतना ही आवश्यक है जितना कि एक कार्यरत महिला के लिए क्योंकि यदि वह महिला आगे चलकर कोई व्यवसाय करना चाहे तो उसके लिए बहुत आवश्यक है उसके अलावा बैंक संबंधी कार्यों के लिए भी महिला के पास पैन होना आवश्यक है।
इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति काम नहीं करता है अथवा बेरोजगार है। उसके लिए भी पैन कार्ड आवश्यक है क्योंकि पैन कार्ड के जरिए ही वह कई प्रकार के जॉब्स वे आवेदन कर सकता है।
यह भी पढ़े –
मुझे उम्मीद है कि Duplicate Pan Card Apply Kaise Kare की पोस्ट आपको पसंद आयी होगी एवं आपने successfully Duplicate Pan Card के लिए अप्लाई कर दिया होगा।
यदि इस पोस्ट से जुड़े कोई प्रश्न है तो कमेंट जरूर करे एवं अगर आपको आज का पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
आज के इस लेख हम आपके साथ Aadhar Card Se Loan Kaise Le बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Mudra Loan Kya Hota Hai के बारे में जानकारी शेयर करने जा…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Bajaj Finance Personal Loan Kaise Le के बारे में जानकारी शेयर करने…
क्या आप लोन पर नया फ़ोन खरीदना चाहते हो एवं आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है कि Loan Pe…
आज के इस पोस्ट में हम Jio Apn Settings के बारे में जानेगे, अगर आप एक जिओ सिम यूजर है…
आज के इस लेख में हम आपको Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इसके बारे में…