आज के इस लेख में आपको दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है? इसके बारे में जानने को मिलेगा एवं उससे जुड़ी अन्य जानकारिया भी। मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी रहेगी ।
हम सभी लोग Game खेलते रहते है क्योंकि गेम खेलना सबको पसंद है, गेम खेलने से ही हमारा टेंशन दूर हो जाता है और हमारा दिमाग शांत रहता है। जिस तरह टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है उसी तरह Gaming की दुनिया भी बढ़ती जा रही है नए-नए और बेहतर गेम लॉन्च हो रही है।
कई बार ऐसा भी होता है कि आप जो गेम खेलते है उससे आप बोर हो जाते है और फिर प्ले स्टोर पर अच्छे गेम ढूंढने लगते है और फिर भी आप अच्छे गेम ढूंढ नहीं पाते है इसलिए हम पोस्ट के साथ आये है, इसमें आपको दुनिया के 7 ऐसे गेम बताएंगे जो सबसे अच्छे माने जाते है, तो चलिए जानते है।
इस पोस्ट में आपको 7 गेम के बारे में जानने को मिलेगा जिसे हमने ग्राफ़िक्स, गेम की पॉपुलैरिटी और गेम की रेटिंग को देख कर सेलेक्ट करी है एवं हमने इन्हे खेल कर भी टेस्ट करा है , यह सभी गेम्स को Duniya Ka Sabse Accha Game के रूप में भी माना जाता है।
ऐसा कोई नहीं होगा जिसने PUBG/BGMI का नाम न सुना हो, BGMI एक ऐसा गेम है जो बहुत कम समय में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गया। यदि हम इस गेम के बारे में बात करे तो इसमें एक सर्कल दिया जाता है और उस सर्कल में 100 लोग अलग अलग जगह पर प्लेन से उतरते है और इसमें 4 लोगों की एक टीम होती रहती है।
आप चाहे तो इस गेम को सोलो मोड या डुओ मोड में भी खेल सकते है। इसमें यदि आप लास्ट झोन तक जिंदा रहते है तो आप जीत जाते है और आपको फिर चिकन डिनर दिया जाता है।
इस गेम में आप अपनी टीम के साथ ऑनलाइन बातें भी कर सकते है। यदि हम इस गेम के डाउनलोड की बात करे तो इसे 10 + मिलियन डाउनलोड मिल चुके है और इसी से इस गेम की पॉपुलैरिटी का पता चलता है, इस गेम का साइज 700MB के आस पास है और इसके लिए अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
Download BGMI: Android
यह भी पढ़े: Best Photo Sajane Wala Apps
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह गेम अभी कुछ ही साल पहले लॉन्च किया गया है। और यह गेम सीधा सा PUBG को टक्कर देता है, इस गेम के ग्राफ़िक्स भी कमाल के है और यह अपने यूज़र्स को काफी अच्छी क्वालिटी भी प्रदान करता है इसी कारन इस गेम के लॉन्च होते ही लाखो लोगो ने पसंद किया।
जब आप यह गेम खेलते है तो आपको ऐसा महसूस होगा जैसे कि आप रियल में खेल रहे है, इसमें 3 मोड है – सोलो, डुओ एवं स्क्वाड जिसे आप अपने पसंद के अनुसार सेलेक्ट कर सकते हो और इसके साउंड इफ़ेक्ट भी काफी अच्छे है आपको खेलने में काफी अच्छा एक्सप्रिएंस आएगा।
यदि आपको Sniper game पसंद है तो यह गेम आपके लिए काफी अच्छा है। और साथ ही यह दुनिया के बेहतर गेम में से एक गेम भी माना जाता है। यह गेम प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। यदि हम इस गेम के ग्राफ़िक्स की बात करे तो इसके ग्राफ़िक्स वाकई में काफी अच्छे है। और इस गेम की खास बात यह है कि यह गेम 3D में बनाया गया है जो आपको खेलते वक्त next लेवल गेम का अनुभव करवाता है।
जब आप इस गेम को खेलना शुरू करेंगे तब आपको इस गेम में मिशन मिलेंगे आपको उन सभी मिशन को पूरा करना पड़ता है। इसमे आपको किसी को टारगेट करके उसपर अपना निशाना साधना पड़ता है।
आपको इस गेम में हर बार नए नए मिशन मिलते जाते है। इस गेम के भी लाखों यूज़र्स है जो इसे काफी ज्यादा पसंद करते है और साथ ही इसे गूगल प्ले स्टोर पर भी काफी अच्छी रेटिंग प्राप्त हुई है।
Download: Android
Free Fire एक लोकप्रिय battleground गेम है जो कि बहुत काम समय में लोकप्रियता हासिल कर ली है यह गेम बिलकुल pubg जैसा ही है लेकिन इसमें थोड़े से changes है जैसे इसमें 50 लोग एक साथ खेलते है, realtasic मैप है, गन के स्किन्स मिलती है इत्यादि।
इसमें जो सबसे अंत कर survive करता है वो गेम जीत जाता है एवं उसे booyah का टैग मिलता है। इस गेम को आप निचे दिए गए लिंक से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।
Download: Android
यह मेरा सबसे पसंदीदा गेम है क्योंकि यह एक फाइटिंग वाला गेम है जिसमे आपको सामने वाले इंसान से फाइट करना पड़ता है और जितना होता है। इस गेम को खेलते वक़्त आपको हर लेवल पर अलग अलग सुरक्षा कवच भी मिलेंगे। यदि आपको कराटे पसंद है तो यह गेम आपके लिए काफी शानदार गेम हो सकता है।
यह गेम सभी फाइट गेम में से टॉप पर माना जाता है। यदि हम इस गेम की गूगल रेटिंग की बात करे तो इसे काफी अच्छी रेटिंग प्राप्त हुई है और इस गेम के लाखों यूज़र्स भी है जो इसे काफी पसंद करते है। तो यदि आप चाहो तो इस गेम को डाउनलोड करके खेल सकते और इसका आनंद उठा सकते है।
यह एक रेसिंग गेम है जो दुनिया के टॉप गेम के लिस्ट में आता है यदि आपको रेसिंग गेम खेलना है तो यह वाकई में आपके लिए एक बेस्ट गेम हो सकता है, इस गेम के ग्राफ़िक्स वाकई में शानदार है और शायद ही इस गेम जैसे ग्राफ़िक्स आपको किसी अन्य गेम में देखने को मिले।
यदि हम इस गेम के डाउनलोड की बात करे तो इसे अभी तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और इसे गूगल प्ले स्टोर पर काफी अच्छी रेटिंग भी प्राप्त हुई है।
जब आप इस गेम को खेलना शुरू करेंगे तो आपको इसमें अलग अलग मिशन मिलेंगे और आपको हर मिशन में कार मिलती जाएंगी। जितने ज्यादा आप लेवल पार करोगे उतनी अच्छी कार आपको मिलती जाती है। वाकई में यह एक शानदार गेम है, आप इस इस गेम को डाउनलोड करके इसे खेल सकते है।
Download: Android
Ludo King भी काफी लोकप्रिय गेम है और यह lockdown में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला गेम है जिसे लगभग सभी लोगो ने खेला एवं अभी भी पसंद करते है।
यह एक ऐसा एक एकलौता गेम है जिसका सर्वर lockdown के दौरान बार बार क्रैश कर जा रहा था इससे आप इसकी लोकप्रियता जान सकते है, इस गेम को खेलने के लिए बस आपको इसे डाउनलोड करना होगा एवं आप इसे अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन कंप्यूटर के साथ खेल सकते हो।
Download: Android
हमने आपको दुनिया के 7 सबसे अच्छे गेम बताए है फिर भी यदि आप यह सोच रहे होंगे कि इन 7 मे से भी सबसे बेहतर गेम कौन सा है जोकि सभी चीज़ो में काफी अच्छा है।
इन सभी गेम में से सबसे बेहतर और टॉप पर BGMI game का नाम आता है क्योंकि यह काफी लोकप्रिय गेम बन चूका है लोगो के लिए यह एक इमोशन है और यह सभी युवाओ के दिलो पर राज़ करता है ।
इस गेम के बाद Call Of Duty और रेसिंग में Asphalt 8 : Airborne काफी अच्छा गेम है एवं इसके लोकप्रियता भी काफी है तो अगर आप PUBG का अल्टरनेटिव या दूसरे केटेगरी में गेम ढूढ़ रहे है आप इन्हे खेल सकते हो।
यह भी पढ़े:
हमने आपको आज के इस लेख में Duniya Ka Sabse Accha Game Konsa Hai इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है हम आशा करते है कि अब आप जान गए होंगे कि दुनिया का सबसे बेहतर गेम कौन सा है मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा
यदि आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरूर Share करे ताकि और लोगो तक यह जानकारी पहुंच सके और आपको इनमे से कोनसा गेम पसंद आया या सुझाव हो इस पोस्ट से जुड़ी हुई तो कमेंट जरूर करे।
आज के इस लेख हम आपके साथ Aadhar Card Se Loan Kaise Le बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Mudra Loan Kya Hota Hai के बारे में जानकारी शेयर करने जा…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Bajaj Finance Personal Loan Kaise Le के बारे में जानकारी शेयर करने…
क्या आप लोन पर नया फ़ोन खरीदना चाहते हो एवं आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है कि Loan Pe…
आज के इस पोस्ट में हम Jio Apn Settings के बारे में जानेगे, अगर आप एक जिओ सिम यूजर है…
आज के इस लेख में हम आपको Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इसके बारे में…