आजकल सोशल मीडिया पर गई ऐसी तस्वीरें पोस्ट होती हैं जो बेहद ही सुंदर फ्रेम में और लोगों को काफी आकर्षक लगती है ऐसे में आपके मन में भी यह जरूर आता होगा कि अपनी तस्वीरों को बेहद आकर्षक बना कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करें।
अब आप की तलाश खत्म हुई क्योंकि यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बेहतरीन आर्टिकल जहां हम आपको बताने वाले हैं फोटो सजाने वाला ऐप्स के बारे में, जो आपके लिए बेहद मददगार साबित होगा।
तो चलिए जानते है कि best photo sajane wala apps कौन कौन सा है एवं उनके यूनिक फीचर्स कैसे है, इससे आपको अपने जरूरत के अनुसार ऐप सेलेक्ट करने में काफी आसानी होगी।
सोशल मीडिया के इस दौर में फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर लोग अपनी फोटोस डालकर व्यूज़ लेना चाहते हैं और ऐसे में सबसे अधिक आकर्षित करती है तस्वीरें, जी हां बता दें कि फोटो सजाने के लिए आजकल कई ऐसे ऐप मौजूद हैं जिसके जरिए आप आसानी से तस्वीरों को बेहद आकर्षक लुक दे सकते हैं।
इसके लिए बस आपको ऐप इनस्टॉल करके अपने अनुसार फोटो एडिट करना होता है। कई सारे फोटोस अपलोड करने के लिए हम कई बार ऐसे ऐप का सहारा लेते हैं जो हमारे फोटो को और अधिक आकर्षक और सुंदर बनाता है।
आज हम आपको ऐसे फोटो सजाने वाला ऐप्स के बारे में बताने वाले हैं जिसके प्ले स्टोर पर रेटिंग बहुत अच्छी है इसके अलावा हम आपको कुछ ऐसे फोटो सजाने वाले ऐप्स के नाम भी बताएंगे जिससे आप आसानी से कई फोटो को मिलाकर कोलाज भी बना सकते हैं।
Serial No. | Apps |
1 | PicsArt Photo Studio |
2 | Camera 360 |
3 | Snapseed |
4 | Photo labs picture editor & art |
5 | B612- Beauty and filter camera |
6 | Sweet selfie |
7 | Toolwiz photos pro editor |
8 | Collage Maker |
9 | Toon App |
10 | Perfect 365 makeover |
11 | Photo Editor Pro |
सबसे पहले नंबर पर आता है PicsArt Photo Studio ऐप। मोबाइल का photoshop कहे जाने वाला यह photo editing app सबसे अच्छी एप्स में से एक है। इस app के play store पर 700 million से ज्यादा downloads हैं। सामान्यतः सारी अच्छी फ़ोटो इस एप्प से ही सजाए जाते हैं।
इस ऐप में कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जो आपको फोटो एडिटिंग में बहुत मदद करते हैं। इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो को बेहद अच्छी तरह से फिल्टर कर सकते हैं। PicsArt Photo Studio के फीचर्स की बात करें तो यह निम्नलिखित हैं –
PinGuo inc द्वारा डिवेलप की गई यह सेल्फी लवर्स के लिए बहुत ही अच्छी एक मोबाइल एप्लीकेशन है। इस ऐप में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों तरीकों से फोटो बनाने की सुविधा है। सेल्फी लेने के बाद अपनी फोटो को सजाने के लिए इसमें कई सारे creative फिल्टर्स लगे हैं और इसकी रेटिंग भी play store पर काफी इम्प्रेसिव है और इसे 10 crore से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस ऐप में पाए जाने वाले फीचर्स निम्नलिखित हैं –
Google द्वारा विकसित यह सभी प्रकार के मूल फोटो संपादन के लिए एक बढ़िया ऐप है। यहां तक कि एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं, बता दें कि प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग काफी अच्छी है और इसके 10 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड्स हैं। यह काफी दमदार ऐप है, जो फोटो को एडिट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस ऐप की मदद से आप फोटो को एडिट करने के बाद उसे और भी आकर्षक लुक दे सकते हैं। बात करें यदि इस ऐप के फीचर्स के बारे में तो इसके फीचर्स निम्नलिखित हैं –
Linerock investments limited द्वारा विकसित यह ऐप कई मायनों में काफी अच्छी है। मसलन इसमें फोटो फिल्टर picture frame, effect , collages and montage For quick touch -apps जैसे फीचर्स अवेलेबल हैं, जो कि इस ऐप को काफी डिपेंडेबल बनाती है। प्ले स्टोर पर इसके भी 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स हैं। इस ऐप की प्रमुख विशेषताओं को निम्नलिखित रुप से देखा जा सकता है –
फोटो के साथ साथ इस ऐप में वीडियो एडिट करने की भी सुविधा है और प्ले स्टोर पर इसका जबरदस्त रेटिंग है। यह ऐप एक बेहद शानदार फोटो सजाने वाले ऐप में से एक है, आप किसी के फोन में भी इस ऐप को देख सकते हैं क्योंकि अन्य की तुलना में इसमें कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जो वाकई में इस ऐप को एक अलग महत्व देता है। SNOW Inc. द्वारा विकसित इस ऐप के निम्नलिखित फीचर्स हैं-
मोबाइल में फोटो एडिट करने के लिए सबसे अच्छे एप्स में से एक है इस ऐप के बारे में तो लगभग सभी लोग जानते हैं क्योंकि यह काफी पॉपुलर ऐप में से एक है। इस ऐप के फीचर्स ऑफ को दूसरे ऐप में नहीं मिलेंगे। स्वीट सेल्फी एप को लोग बहुत पसंद करते हैं और इसी से फोटोशॉप किए जाते हैं ।
सेल्फी लवर्स वाले लोगों के लिए यह एप्स खास होता है क्योंकि इसके फीचर्स फोटो को सजाने में बहुत मदद करते हैं और इससे कैप्चर किये गए फोटो को आप आसानी से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं और काफी व्यूज भी हासिल कर सकते हैं। इस फोटो एडिटर के फीचर्स कुछ इस प्रकार से है:
फोटो को सजाने वाले कई ऐप की तुलना में यह एक बेहद शानदार एप है जो फोटो को काफी अच्छा लुक देता है और उसे सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक न्यूज़ कमाने के लिए लोग इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि यह ऐप एक ऐसा ऐप है जिसे 10 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है।
इसके अलावा प्ले स्टोर पर भी इसकी रेटिंग काफी अच्छी है आप इस ऐप को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। हम आपको इस ऐप के कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि इस ऐप की मदद से आप सीधे सेल्फी भी लेते हैं उसे यह ऑटोमेटिक सुंदर पिक्चर बना सकता है यहां हम आपको जो फीचर्स बताने वाले हैं उसके अलावा कई और फायदे इस ऐप को डाउनलोड करने से मिलेंगे। Toolwiz photos pro editor एप के प्रमुख फीचर्स कुछ इस तरह से हैं-
इस ऐप की मदद से आप कई सारे फोटो को मिलाकर कोलाज बना सकते हैं इसका मतलब यह है कि यदि आप फोटो फ्रेम की तरह कई फोटो को मिलाकर उसे एक जगह एक ही फ्रेम में लगाकर उसे सोशल मीडिया में पोस्ट करना चाहते हैं तो यह एक अन्य की तुलना में बेहद शानदार एवं जबरदस्त ऐप है।
प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग की बात करें तो इसकी रेटिंग 4.8 है इतना ही नहीं इसे 10 मिलियन लोगों के द्वारा डाउनलोड भी किया गया है। InShot Inc. के द्वारा यह ऐप बनाया गया है। अब बात करें इस ऐप के फीचर्स के तो इसके निम्नलिखित फीचर्स हैं –
अब आपके सामने आई है एक बेहद ही इंटरेस्टिंग ऐप जो कुछ दिनों पहले बेहद ही ट्रेंड में थी और आज भी इसकी ट्रेंडिंग बरकरार है। बता दें कि इस ऐप की मदद से आप अपने चेहरे को कार्टून में कन्वर्ट कर सकते हैं इसके बाद आप इसे अपनी प्रोफाइल पिक्चर में भी लगा सकते हैं। यह आपके पिक्चर को एक आकर्षक लुक देता है और मनोरंजन के लिए भी बेहद मददगार माना गया है।
इस ऐप में कई ऐसे फीचर्स हैं जो हैरान कर देने वाले हैं इसमें अलग-अलग तरह के फ्रेम भी बनाए गए हैं जिसे आप अपनी पिक्चर के चारों तरफ लगा सकते हैं। Lyrebird Studios द्वारा डिवेलप की गई इस ऐप की फीचर्स बहुत अधिक है । एक करोड़ से भी अधिक लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि कई बड़े-बड़े यूट्यूबर्स भी ऐसे हैं जिन्होंने इस ऐप की मदद से अपनी फोटो को कार्टून जैसी तस्वीरों में कन्वर्ट करके उसे अपनी प्रोफाइल पिक्चर में लगा दिया है और यह देखने में काफी आकर्षक लुक देता है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स जो निम्नलिखित हैं –
यहां बताए गए इतने सारे ऐप के बारे में जानने के बाद यदि आप संतुष्ट नहीं हुए हैं और ऐसे आप की तलाश कर रहे हैं जो पूरी तरह से तस्वीर की काया पलट कर के रख दे तो हम आपको बता दें कि Perfect365 makeover नाम का यह ऐप बेहद शानदार ऐप है और इसके फीचर्स आपके फोटो को पूरी तरह से बदल देने में काफी मददगार साबित होंगे।
इसके फीचर्स कुछ इस तरह है कि आपके केवल एक क्लिक करते ही आसानी से अपने फोटो को बहुत अच्छा लुक दे सकते हैं और उसका मेकओवर कर सकते हैं। इस ऐप में मेकअप टूल्स के अलावा कई ऐसे फ्रेम है जो आपके फोटो को अलग लुक देने में मदद करता है।
perfect365 Inc. ने इस ऐप को डिवेलप किया है। इसके साथ ही बात करें रेटिंग की तो मोबाइल में प्ले स्टोर पर इसकी बहुत अच्छी रेटिंग है। यदि आप जानना चाहते हैं कि इसे कितने लोगों ने डाउनलोड किया है तो आप जानकर चौक जायेंगे की 50 करोड़ से भी अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड कर रखा है। अब बारी है इसके फीचर्स बताने की तो बता दें कि इसके कुछ फीचर्स निम्नलिखित है –
इस ऐप के बारे में तो आपने सुनी रखा होगा क्योंकि इसे अधिकतर फोन में डाउनलोड किए हुए हम देख सकते हैं इस ऐप के फीचर्स इतने अच्छे हैं कि फोटो क्वालिटी भी काफी बेहतरीन और अच्छी आती है। InShot Inc. द्वारा डिवेलप की गई इस ऐप के फीचर्स इतने अधिक हैं कि आप अपनी फोटो को पूरी तरह से बदल सकते हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है।
वाकई यह ऐप बेहतरीन फोटो एडिटर ऐप में से एक है नाम सुनते ही आप यह समझ जाएंगे कि इस ऐप में कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जो फोटो एडिटिंग करने के मामले में बेहद शानदार काम करता है। बता दें कि इस ऐप को लगभग 50 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और गूगल प्ले स्टोर पर आप इसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं और इसकी रेटिंग भी बेहद अच्छे हैं।
तो आइए इसकी जानकारी देने के बाद अब हम आपको इसके फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं जो निम्नलिखित हैं–
यह भी पढ़े
इस लेख में आपने जाना कि Best Photo Sajane Wala Apps कौन कौन सा है एवं उसके फीचर्स के बारे। हम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित हुई होगी।
इन फोटो सजाने वाला ऐप्स की मदद से आप अपने फोटो को एक शानदार लुक देकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अधिक से अधिक व्यूज़ भी कमा सकते हैं एवं इसके अलावा आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर को यदि काफी अलग और आकर्षक बनाना चाहते हैं।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और अगर इस पोस्ट से जुड़े आपके मन में कोई प्रश्न हो तो निचे कमेंट करके जरूर पूछे।
आज के इस लेख हम आपके साथ Aadhar Card Se Loan Kaise Le बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Mudra Loan Kya Hota Hai के बारे में जानकारी शेयर करने जा…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Bajaj Finance Personal Loan Kaise Le के बारे में जानकारी शेयर करने…
क्या आप लोन पर नया फ़ोन खरीदना चाहते हो एवं आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है कि Loan Pe…
आज के इस पोस्ट में हम Jio Apn Settings के बारे में जानेगे, अगर आप एक जिओ सिम यूजर है…
आज के इस लेख में हम आपको Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इसके बारे में…