आज के इस पोस्ट में आपके साथ 8 Best Benefits of Paytm Mobile In Hindi की जानकारी शेयर करने जा रहे है जिससे आपको paytm क्यों इस्तेमाल करना चाहिए एवं इसका इस्तेमाल करने के फायदे क्या क्या है ?
Paytm एक मोबाइल वॉलेट ऐप है, जो काफी तेज़ी से भारत में grow हो रहा है लगभग सभी लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते है , अभी यह app काफी अपडेटेड हो चूका है इसमें कई कई नए नए फीचर्स ऐड हो चुके है,
कई के बारे में आप पहले से जानते होंगे एवं कई के बारे में नहीं, दरअसल सभी लोग paytm का इस्तेमाल पैसे भेजने एवं रिसीव करने के लिए करते है और अन्य फीचर के बारे में जानते नहीं है या सही से इस्तेमाल नहीं करते है इसलिए हम इस पोस्ट के साथ आये है तो चलिए जानते है Benefits of Using Paytm Mobile के बारे में।
इस पोस्ट पढ़ने के बाद आप paytm ऐप को और भी अच्छे तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे और आपकी समय भी बचेगी तो चलिए जानते है paytm के 8 उपयोगी फीचर्स के बारे में।
paytm app से आप नए नए deals का भी लाभ उठा सकते है इस ऐप में आपको प्रोडक्ट, टिकट्स , मील्स एवं 1 रूपए deals आपको देखने को मिल जायेंगे जो लगभगग सभी दिन अपडेट होते रहते है अगर आपको online sale व discount में intrest है तो यह सेक्शन आपके लिए काफी अच्छी है।
इस ऐप में बहुत सारे cashbacks के offers चलते रहते है जिससे आपको किसी भी टास्क को करने के बाद cashback मिलता है जैसे – पैसे ट्रांसफर करने पर , मोबाइल रिचार्ज करने पर, dth रिचार्ज करने पर, मूवी टिकट्स बुक करने पर , ऑनलाइन आर्डर करने पर इत्यादि।
कैशबैक ऑफर आप कैशबैक सेक्शन में देख सकते हो एवं उसे करने पर आपको स्क्रैच कार्ड मिलेंगे जिसे स्क्रैच करने पर आपको cashback मिल सकते है।
यह भी पढ़े: Jio Tower Installation Apply Online Hindi
आप paytm ऐप का इस्तेमाल पैसे ट्रांसफर करने के साथ साथ मोबाइल रिचार्ज एवं बिल के भुगतान करने के लिए भी कर सकते है। इस ऐप के जरिये आप मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल, अन्य सभी bills का भुगतान कर सकते हो बहुत ही आसानी से, कई बिल का भुगतान करने पर आपको कैशबैक भी मिलेगी।
अगर आप events में जाना पसंद करते हो तो यह फीचर आपके लिए बहुत उपयोगी है इसमें आपके आस पास होने वाली इवेंट्स की जानकारी मिलेगी एवं उसकी date भी जिससे अगर आप उस इवेंट में intrested होंगे तो आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है।
आप इस ऐप का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से मूवी टिकट्स बुक कर सकते हो, इसके लिए बस आपको अपना लोकेशन enter करना होगा paytm वहां शो करके देगा आपके आस पास कौन कौन सी मूवी लगी है फिर आप अपने पसंदीदा मूवी की टिकट बुक कर सकते हो।
मूवी tickets बुक करने पर कैशबैक भी मिलती इसलिए बुक करने से पहले एक बार कैशबैक सेक्शन जरूर चेक करले इसे आपको मूवीज पर चल रही ऑफर्स के बारे में पता चलेगा।
paytm app के जरिये आप अपने LIC का प्रीमियम भर सकते हो एवं अकाउंट को ट्रैक कर सकते हो , यह काफी अच्छा व उपयोगी फीचर है इससे आप फेक एजेंट्स से बच सकते हो और अपना प्रीमियम खुद जमा कर सकते हो।
यह भी पढ़े: Paytm Personal Loan Kaise Le?
अगर आप एक स्टूडेंट हो तो यह सेक्शन आपके लिए काफी उपयोगी है इसमें से आप टेस्ट सीरीज बुक एवं कोर्स पा सकते हो इसके लिए बस आपको app के Coaching & test series section में जाना होगा।
इस ऐप के जरिये आप Train PNR status भी जान सकते है और लाइव train tracking, हमे इन कामो के लिए अन्य कई सारे ऐप्स installed रखना व वेबसाइट पर जाना होता है लेकिन अगर आपके मोबाइल – फोन में paytm installed है तो आपको कही जाने की जरूरत नहीं है सब आप इसी के माध्यम से जान सकते है।
यह भी पढ़े:
इस पोस्ट में हमने आपके साथ Top 8 Benefits of Paytm Mobile Wallet की जानकारी शेयर की जो paytm users के लिए काफी उपयोगी है वो इस ऐप के जरिये अन्य कामों को भी कर पाएंगे।
मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा यदि इससे जुड़ी कोई प्रश्न है तो कमेंट करके जरूर पूछे और अगर यह अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
आज के इस लेख में हम आपको किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले/ Mobile Number ki Call Details…
आज के इस लेख में हम आपको meter number se bijli bill check कैसे करे इसके बारे में जानकारी देने…
आज के इस लेख में हम आपके साथ PDF File Kaise Banaye? के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे…
किसी मोबाइल दुकान पर जाकर यदि आप दुकानदार से पूछते हैं कि Jio ka offer kaise check kare? तो वह…
इस पोस्ट में हम आपके साथ Jio Caller Tune Kaise Set Kare के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे…
आज के इस लेख में हम आपको Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इसके बारे में…