क्या आप Airtel Sim का Default Sim Pin Number ढूंढ रहे है एवं इसके बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह आये है, आज के इस पोस्ट में आपको Airtel Sim Pin क्या है एवं इसका Use क्यों करते है के बारे में जानेंगे।
कई बार हम और आप सेफ्टी के लिए अपने एयरटेल सिम कार्ड में लॉक लगा लेते है और हमे उस सिम का unlock pin number नही पता होता है जिसके कारण वह सिम ब्लॉक हो जाता है और फिर हमसे PUK Code मांगने लगता है अनब्लॉक करने के लिए,
इसलिए आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि airtel का default sim pin number क्या है और यह कैसे काम करता है। अगर आप एयरटेल यूजर है तो आपको यह जरूर जानना चाहिए इससे आप भविष्य में होने वाली परेशानी से बच सकते हो।
सिम पिन एक सिक्योरिटी पिन होता है जिसे सिम कार्ड को अनलॉक करते समय हम इस्तेमाल करते है, यह feature सभी मोबाइल-फोन में default होता है और यह सिम कार्ड को protect करने के लिए दिया जाता है।
अगर आपने अपने सिम में लॉक लगा रखा है और अगर गलती से आपका फ़ोन चोरी हो जाता है या गुम जाता है तो आपका सारा डेटा सेफ रहेगा क्योंकि जब भी आप डिवाइस ऑन करोगे आपसे सिम पिन मांगा जाता है इसके बिना सिम वर्क ही नही करेगा।
यह पिन सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनियों का अलग अलग होता है एवं यह 4 digit का होता है जो कि आप लॉक लगाते समय सेट करते हो।
कई बार हम अपना लॉक पिन भूल जाते है और यह ऑप्शन 3 बार का ही होता है उसके बाद सिम ब्लॉक हो जाता है फिर आप इसे सिर्फ पुक कोड से अनलॉक कर पाएंगे। अगर आप अपने सिम में लॉक लगाने जा रहे है तो आपको डिफ़ॉल्ट सिम पिन पता होना चाहिए तभी आप लॉक लगा पाएंगे एवं पासवर्ड भी चेंज कर पाएंगे।
Airtel Sim का default pin number 1234 है इसका इस्तेमाल करके आप अपने सिम को अनलॉक कर सकते हो और पासवर्ड रिसेट भी कर सकते हो।
लेकिन अगर आप यह पिन चेंज करते हो तो यह वर्क नही करेगा और 3 बार गलत enter करने के बाद सिम block हो जाएगा जो सिर्फ PUK कोड के द्वारा ही खुलेगा फिर।
इसके अलावा अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए तो आप एयरटेल के कस्टमर केअर से बात कर सकते हो, वो आपकी पूरी मदद करेंगे।
नोट – अगर आप अपना सिम पिन चेंज कर रहे हो तो उसे कहि पर लिख कर सेफ रख ले नही तो आपको भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़े:
इस पोस्ट में हमने Airtel Sim के Default Sim Pin Number की पूरी जानकारी शेयर की, मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी एवं आपके लिए उपयोगी रही होगी।
यह पोस्ट आपको कैसा लगा एवं यदि कोई सुझाव हो तो कमेंट जरूर करे और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
आज के इस लेख हम आपके साथ Aadhar Card Se Loan Kaise Le बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Mudra Loan Kya Hota Hai के बारे में जानकारी शेयर करने जा…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Bajaj Finance Personal Loan Kaise Le के बारे में जानकारी शेयर करने…
क्या आप लोन पर नया फ़ोन खरीदना चाहते हो एवं आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है कि Loan Pe…
आज के इस पोस्ट में हम Jio Apn Settings के बारे में जानेगे, अगर आप एक जिओ सिम यूजर है…
आज के इस लेख में हम आपको Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इसके बारे में…