क्या आपने गलती से अपने Airtel सिम कार्ड में लॉक लगा दिया है एवं नहीं जानते है puk code क्या होता है और Airtel Puk Code Kaise Khole तो आप सही जगह आये है।
इस पोस्ट में हम Airtel Puk Code क्या है एवं Airtel Ka Puk Code Number Kaise Nikale के बारे में जानकारी शेयर करेंगे जो कि आपके लिए बहुत उपयोगी होनी वाली है तो चलिए जानते है।
अगर आप एयरटेल का नंबर यूज करते हैं और आप अब गलती से अपने एयरटेल नंबर पर PUK कोड एक्टिवेट कर देते हैं, जाने अनजाने यह गलती हर किसी न किसी व्यक्ति से हो ही जाती है और हमें एयरटेल नंबर का PUK कोड मालूम ना होने की वजह से हमारा सिम कार्ड लॉक हो जाता है।
ऐसे में हमारे सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है अगर आपको आपके मोबाइल नंबर का PUK कोड मालूम है तो आप बहुत ही आसानी से अपने सिम का लॉक खोल सकते हैं लेकिन अगर आपको अपने एयरटेल सिम नंबर का पीयूके कोड नहीं मालूम है तो आप अपने नंबर का लॉक नहीं खुल पाएंगे और आपका सिम भी लॉक हो जायेगा।
इसीलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके इसी समस्या का समाधान लेकर आएं है जिसमे आपको हम आपको बताएंगे कि कैसे Airtel ka puk code number kaise nikale एवं Airtel PUK Number के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन विस्तार से पता चलेगी एवं आपको पास इससे जुड़े जितने भी प्रश्न होंगे सभी के उत्तर आपको मिल जायेंगे।
PUK Code Number सिम सिक्योरिटी के लिए बनाया गया एक Key है जो हमारे मोबाइल नंबर को सिक्योर करने के लिए बनाया गया है, जब हम अपने स्मार्टफोन में सिम को सिक्योर करने के लिए सिम लॉक ऑप्शन ऑन कर देते हैं और इसके बाद गलती से हम अपना सिम लॉक नंबर भूल जाते हैं तब आपको PUK Code Number की आवश्यकता होती है।
जब आप अपने स्मार्टफोन में सिम लॉक ऑप्शन इनेबल कर देते हैं, तो इससे आप जब जब स्मार्टफोन को स्विच ऑफ करके ऑन करेंगे तब तब आपको अपना सिक्योरिटी Key डालना होगा और अगर आप ये सिक्योरिटी Key भूल जाते हैं एवं आप 3 बार से ज्यादा गलत सिक्योरिटी Key enter कर देते हैं तो आपका सिम नंबर PUK Code मांगने लगता है।
अगर आप गलती से 10 बार PUK Code गलत डाल देते हैं तो आपका सिम परमानेंट के लिए Block कर दिया जाता है और इसके बाद आपको मोबाइल ऑपरेटर के ऑफिस में जाकर नया सिम लेना पड़ता है तब जाकर आप अपना मोबाइल नंबर यूज कर सकते हैं।
PUK Code हमारे सिम सिक्योरिटी के लिए ही बनाया गया है अगर धोखे से कहीं आपका स्मार्टफोन कहीं खो जाता है या चोरी हो जाता है तो यह बहुत काम करता है इससे आपका डाटा सेफ रह सकता है।
यह भी पढ़े: Airtel Call Divert Deactivate And Activate Kaise Kare?
अगर आप गलती से अपने सिम कार्ड का लॉक नंबर भूल गए हैं और अब आपका सिम पुक नंबर मांग रहा है तो आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस पोस्ट से आप जानेंगे की आप अपने एयरटेल सिम का PUK Code नंबर कैसे पता कर सकते है बस आपको बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।
Note – यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको अपने एयरटेल सिम नंबर का PUK Code पता करने के लिए आपके पास एक दूसरा एयरटेल सिम होना बहुत ही जरूरी है अगर आपके पास दूसरा एयरटेल सिम नहीं है तो आप अपने किसी फ्रेंड या फिर किसी दूसरे व्यक्ति के एयरटेल नंबर का इस्तेमाल सकते हैं।
आप अपने जिस एयरटेल सिम नंबर के लिए PUK Code पूछ रहे हैं उस नंबर के रिलेटेड सभी जानकारी कस्टमर केयर अधिकारी को देने होंगे ।
Tips – आपको इस PUK Code नंबर को एक जगह सही से नोट कर लें।
इस तरह से आप अपने एयरटेल सिम नंबर PUK Code का इस्तेमाल करके अपने सिम नंबर को अनब्लॉक कर सकते हैं।
आप My Airtel App से भी अपने Airtel PUK Code को जान सकते है लेकिन इसके लिए आपका नंबर एक्टिव होना चाहिए। अगर आप अपने सिम में लॉक लगा रहे है या आपके घर में एयरटेल का 1 ही सिम है तो लिए यह method बहुत उपयोगी होने वाली है।
आप भविष्य में PUK Code की प्रॉब्लम से बचने के लिए आप पहले से ही एप्लीकेशन की मदद से अपने एयरटेल नंबर का PUK Code पता करके कहीं पर लिख सकते हैं जिससे कि आप आगे आने वाली समस्याओं से बच सकते हैं।
तो चलिए जानते है कि आप Airtel App की मदद से एयरटेल PUK Code नंबर कैसे पता करें-
फर्स्ट टाइम लॉगइन करने पर आपको अपने एयरटेल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी को वेरीफाई करने के बाद आप डायरेक्ट एप्लीकेशन पर लॉगिन हो जाएंगे।
SMS के जरिए भी आप अपना PUK code जान सकते हो लेकिन इसके लिए आपको अपना सिम कार्ड नंबर इस्तेमाल करना होगा और सिम भी एक्टिव होना चाहिए क्युकी आपकी सिम एक्टिव रहेगी तभी आप मेसेज भेज पाएंगे एवं रिसीव भी कर पाएंगे।
इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने एयरटेल एप्लीकेशन की मदद से PUK Code पता कर सकते हैं।
Tips – अगर आप अपने सिम कार्ड में लॉक लगा रहे हो या नया सिम लिए हो तो आप PUK code निकाल नोट कर ले इससे आप भविष्य में होने वाली परेशानी से बच सकते है।
यह भी पढ़े:
इस पोस्ट में आपने जाना कि Airtel Ka Puk Code Number Kya Hai, Airtel Puk Code Kaise Pata Kare एवं अन्य मुझे उम्मीद है कि आपके लिए यह जानकारी उपयोगी रही होगी एवं आपके फ़ोन का लॉक भी अनब्लॉक हो गया होगा।
अगर इस पोस्ट से जुड़े आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेंट करके जरूर पूछे व यह पोस्ट कैसा लगा वो भी बतावे और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
आज के इस लेख हम आपके साथ Aadhar Card Se Loan Kaise Le बारे में जानकारी शेयर करने जा रहे…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Mudra Loan Kya Hota Hai के बारे में जानकारी शेयर करने जा…
आज के इस लेख में हम आपके साथ Bajaj Finance Personal Loan Kaise Le के बारे में जानकारी शेयर करने…
क्या आप लोन पर नया फ़ोन खरीदना चाहते हो एवं आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है कि Loan Pe…
आज के इस पोस्ट में हम Jio Apn Settings के बारे में जानेगे, अगर आप एक जिओ सिम यूजर है…
आज के इस लेख में हम आपको Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इसके बारे में…